आधा दर्जन मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ डीसी से मिले विधायक आफ़ताब अहमद
-19 मार्च को सडक हादसे में मारे गये युवकों को अब तक मदद ने मिलने का उठाया मुद्दा
फोटो-एक दर्जन कार्यकर्ता और पीडितों के साथ डीसी से मिलने पहुंचे विधायक
यूनुस अलवी
मेवात
नूंह विधायक व कांग्रेस विधायक दल के उपनेता चौधरी आफ़ताब अहमद ने ब्रस्पतिवार को एक दर्जन कार्यकर्ताओं के साथ जिला उपायुक्त से मुलाक़ात की। इस मौके पर विधायक ने 19 मार्च को सडक हादसे में मारे गये युवकों को अब तक मदद ने मिलने, रमजान माह में 24 घंटे बिजली, पानी देने, 248ए सडक का चौडीकरण करने, अत्याधिक बारिश से खराब हुई फसल का मुआवजा देने और धुलावट व आसपास के गांवों के लोगों के लिए टोल टैक्स फ्री करने जैसे मुद्दों को उपायुक्त के सामने रखा।
विधायक आफ़ताब अहमद ने बताया कि 19 मार्च को सलंबा गांव में सडक हादसे में मारे गए दो नौजवानों के परिजनों को नौकरी देने व आर्थिक मदद की मांग को लेकर आज वह सलम्बा गांव के प्रमुुख लोगों के जिला उपायुक्त से मुलाक़ात की। आफताब ने कहा कि हादसे के बाद लोगों ने पुलिस पर भी भारी आरोप लगे थे और जिस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए पर भारी विरोध प्रदर्शन किया था। वह भी उस समय मोजूद थे जब जिला प्रशासन ने कई मांगों को माना भी था। लेकिन अभी तक किसी मांग को पूरा नहीं किया है।
विधायक ने जिला उपायुक्त से रमजान में बिजली और पानी आपूर्ति की मांग करते हुए कहा कि रोज़ेदारों के लिए सहूलियत के लिए बिजली और पानी आपूर्ति की जाए। आफताब ने कहा बिजली आपूर्ति के आदेश डी एच बी वी एन के एमडी पीसी मीणा ने उनके ही आग्रेह पर जारी किये हैं। इसके अलावा उन्होेने डीसी समक्ष जिले में अत्याधिक बारिश से ख़राब हुई 30 हजार एकड फसल का मुआवजे देने की मांग उठाई। आफताब का कहना है कि प्रभावित किसानों की फसल का मुआवजा अभी तक नहीं मिला है।
धुलावट गाँव के लोगों ने विधायक आफ़ताब अहमद के साथ जिला उपायुक्त से बैठक कि और मांग की कि धुलावट गाँव व आसपास के गाँवों के लोगों के लिए टोल टैक्स फ्री किया जाए क्योंकि ये नियम हैं कि आसपास के गाँव के लिए टोल फ्री होता है। जिला उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि मामले का संज्ञान लेकर सकारात्मक कारवाई की जायगी।
No Comment.