चारा के खेत में घुसी बकरी पर हुये झगडे में 85 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
ख़बरहक़
मेवात
सोमवार को गांव बीसरू में दो बकरी हरे चारा के खेत में घुस जाने से हुये झगडे में बिछौर थाना पुलिस ने 25 नामजद सहित 85 लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने, वाह तोडने, छेडछाड करने सहित आधा दर्जन घाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
बिछौर थाना प्रभारी धर्म सिंह ने बताया कि गांव बीसरू निवासी इकबाल ने षिकायत देकर आरोप लगाया कि उसके परिवार के कुछ लोग गांव से बाहर मकान बनाकर रहते है। पडौस में ही अकबर, याकूब, जमील का परिवार भी रहता है। घरों के नजदीक ही आरोपियों ने खेतों में हरा चारा बो रखा है। उसे चाचा की दो बकरी हरे चारे के खेत में घुस गई तो आरोपियों ने बकरियों के साथ-साथ चाचा की लडकी के साथ बत्तमीजी और मारपीट कर दी। जब लडकी के षोर के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंच कर लडकी को बचाया।
उसके बाद अकबर, याकूब, यूसुफ, कादिर, असू, वसीम, उमर, नफीस, अनीस, साजिद, वकील, तौफीक, मौसिम, आमिर, कैफ, आमिर, आलम, आदिल, मुजमिल, वारिस, कैफ, मोईन, अलीम, तालीम, के अलावा 60-70 अन्य आरोपियों ने लाठी, डंडे और अवैध हथियार से घर पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने उनकी कार, घर में रखा लाखों रूपये का सामान और मकान के षीषे तोड डाले।
बिछौर थाना प्रभारी धर्म सिंह का कहना है कि पीडित की षिकायत पर 25 नामजद संिहत 60-70 अन्य लोगों के खिलाफ घर में घुसकर हमला करन, वाहने तोडने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
बिछौर थाना प्रभारी धर्म सिंह ने बताया कि गांव बीसरू निवासी इकबाल ने षिकायत देकर आरोप लगाया कि उसके परिवार के कुछ लोग गांव से बाहर मकान बनाकर रहते है। पडौस में ही अकबर, याकूब, जमील का परिवार भी रहता है। घरों के नजदीक ही आरोपियों ने खेतों में हरा चारा बो रखा है। उसे चाचा की दो बकरी हरे चारे के खेत में घुस गई तो आरोपियों ने बकरियों के साथ-साथ चाचा की लडकी के साथ बत्तमीजी और मारपीट कर दी। जब लडकी के षोर के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंच कर लडकी को बचाया।
उसके बाद अकबर, याकूब, यूसुफ, कादिर, असू, वसीम, उमर, नफीस, अनीस, साजिद, वकील, तौफीक, मौसिम, आमिर, कैफ, आमिर, आलम, आदिल, मुजमिल, वारिस, कैफ, मोईन, अलीम, तालीम, के अलावा 60-70 अन्य आरोपियों ने लाठी, डंडे और अवैध हथियार से घर पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने उनकी कार, घर में रखा लाखों रूपये का सामान और मकान के षीषे तोड डाले।
बिछौर थाना प्रभारी धर्म सिंह का कहना है कि पीडित की षिकायत पर 25 नामजद संिहत 60-70 अन्य लोगों के खिलाफ घर में घुसकर हमला करन, वाहने तोडने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
Author: Khabarhaq
Post Views: 390
No Comment.