पीपीपी के माध्यम से घर बैठे मिलेगा पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ
-जिला स्तरीय कार्यक्रम में डीसी अजय कुमार ने विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र व्यक्तियों को सौंपे स्वीकृति पत्र,
यूनुस अलवी
मेवात
मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को पंचकूला से वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत खंड स्तर पर लगाए गए अंत्योदय मेलों के लाभार्थियों तथा परिवार पहचान पत्र के आधार पर पात्र व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं के स्वीकृति पत्र वितरित कर रहे थे। वहीं जिला स्तरीय कार्यक्रम में नूंह के डीसी अजय कुमार ने विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र व्यक्तियों को स्वीकृति पत्र सौंपे।
मुख्यमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम के बाद जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त अजय कुमार ने अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत पात्र 25 लाभार्थियों को 24 लाख के ऋण के चौक वितरित किए। अंत्योदय मेलों में आए गरीब परिवारों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से पशुपालन एवं डेयरी विभाग की सिफारिश पर बैंकर्स द्वारा ऋण स्वीकृति पत्र, पीपीपी कार्ड के आधार पर आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता के स्वीकृति पत्र लाभार्थियों को वितरित किए। उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन को लेकर हरियाणा सरकार ने बड़ा ऐतिहासिक फैसला लिया है जिसके तहत अब गरीब से गरीब पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ डिजिटल तरीके से घर बैठकर योजनाओं का लाभ मिलेगा।
उन्होने कहा व्यवस्था परिवर्तन को लेकर हरियाणा सरकार का बड़ा ऐतिहासिक फैसला, डिजिटल तरीके से घर बैठे ही गरीब पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डा. सुभिता ढाका, नगराधीश अखिलेश कुमार, सीएमओ सुरेन्द्र यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी सरफराज, एलडीएम पंकज सिन्हा, सीएमजीजीए राजूराम, उप-सिविल सर्जन डा. प्रवीन राज तंवर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें।
फोटो कैप्शन-उपायुक्त अजय कुमार मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित करते हुए।
No Comment.