जिले के 55 हजार 335 बच्चों को मिलेगा पका हुआ पौष्टिक भोजन-जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी
ख़बरहक़
नूंह/पुन्हाना
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि जिला के सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए बुहस्पतिवार से दोपहर में पका हुआ पौष्टिक भोजन मिलना शुरु हो गया है। नूंह जिला के पहली से आठवीं कक्षा के 55 हजार 335 बच्चों को पका हुआ भोजन मिलेगा। करीब दो साल कोरोना काल के कारण बंद स्कूलों को पूर्ण क्षमता के साथ खोलने के बाद अब बच्चों को पका हुआ पौष्टिक आहार दिया जाएगा।
Author: Khabarhaq
Post Views: 282
No Comment.