Khabarhaq

एक मुनना भाई गिरफ्तार, दूसरा फरार -पुलिस ने धोखधड़ी का मामला दर्ज कर शूरू की कार्रवाई, नकल करते आठ छात्र पकडे़, सभी पर बनाई यूएमसी

Advertisement

एक मुनना भाई गिरफ्तार, दूसरा फरार
-पुलिस ने धोखधड़ी का मामला दर्ज कर षुरू की कार्रवाई
-दूसरे बच्चों की जगह से दे थे दसवीं का पेपर

यूनुस अलवी

मेवात
दवसीं कक्षा के बोर्ड की परीक्षा में दूसरे बच्चों की जगह पेपर दे रहे दो मुन्ना भाईयों के खिलाफ पुन्हाना पुलिस ने धोखाधडी का मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया है।
जांच अधिकारी गोबिंद प्रषाद ने बताया कि पुन्हाना स्थित यूटोपियन स्कूल में कार्यत सुपरवाईज नरेष कुमार ने षिकायत देकर आरोप लगाया कि बुधवार को सुबह के वक्त दसवीं का हिंदी का पेपर था। इस दौरान दूसरे छात्रों की जगह कामिल पुत्र अली मोहम्मद निवासी बाजीदपुर व आबिद पुत्र अहमद खां धोखाधडी से पेपर दे रहे थे। जैसे ही सुपरवाईजर ने कागजातों की जांच षुरू की तो धोखाधडी का खुलासा हुआ। उन्होने बताया कि पता चलने पर दो मुन्ना भाई परीक्षा केंद्र से भागने लगे जिनमें से कामिल को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि अन्य आरोपी आबिद मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।
जांच अधिकारी का कहना है कि फर्जी तरीके से दूसरों की परीक्षा दे रहे युवाओं और जिनका पेपर दे रहे थे चारों के खिलाफ धोखधडी और सडयंत्र रचने का मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि तीन अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार लिया जायेगा। उन्होने बताया कि पकडे गये आरोपी को आज अदालत में पैष किया जहां से अदालत ने आरोपी को जमानत पर छोड दिया है।

नकल करते आठ छात्र पकडे़, सभी पर बनाई यूएमसी

बृहस्पतिवार को हरियाणा षिक्षा की 12वीं कक्षा के भूगोल की परीक्षा थी। जिसमें मात्र 1272 बच्चों ने परीक्षा दी। उनके लिए केवल 23 परीक्षा केंद्र ही बनाये गये थे। जबकि नूंह जिले में 66 परीक्षा केंद्र बने हुये है। आज कुल 8 बच्चों को नकल करते हुये पकड़ा और सभी के खिलाफ यूएमसी बनाई गई।
जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को जिले में केवल 12वीं के भूगोल की परीक्षा थी। इस मौके जिले में बनाये गये 23 परीक्षा केंद्रों पर एसडीएम, जिला षिक्षा अधिकारी आदि की अगुवाई में बनाई गई फलाईंग ने की जांच की। जिला षिक्षा अधिकारी अब्दुल रहमान की अगुवाई की फलाईंग ने नूंह के कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बने परीक्षा केंद्र पर एक नकलची को पकडा जबकि सात नकलची तावडू में एसडीएम की अगुवाई में गठित टीम ने पकड़े। आज भूगोल की परीक्षा होने के चलते परीक्षा केंद्रों पर भीड़ भी कम ही नजर आई। ष्षुक्रवार को जिले में गृह विज्ञान की परीक्षा होगी। उसके लिए भी कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाये गये है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website