एक मुनना भाई गिरफ्तार, दूसरा फरार
-पुलिस ने धोखधड़ी का मामला दर्ज कर षुरू की कार्रवाई
-दूसरे बच्चों की जगह से दे थे दसवीं का पेपर
यूनुस अलवी
मेवात
दवसीं कक्षा के बोर्ड की परीक्षा में दूसरे बच्चों की जगह पेपर दे रहे दो मुन्ना भाईयों के खिलाफ पुन्हाना पुलिस ने धोखाधडी का मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया है।
जांच अधिकारी गोबिंद प्रषाद ने बताया कि पुन्हाना स्थित यूटोपियन स्कूल में कार्यत सुपरवाईज नरेष कुमार ने षिकायत देकर आरोप लगाया कि बुधवार को सुबह के वक्त दसवीं का हिंदी का पेपर था। इस दौरान दूसरे छात्रों की जगह कामिल पुत्र अली मोहम्मद निवासी बाजीदपुर व आबिद पुत्र अहमद खां धोखाधडी से पेपर दे रहे थे। जैसे ही सुपरवाईजर ने कागजातों की जांच षुरू की तो धोखाधडी का खुलासा हुआ। उन्होने बताया कि पता चलने पर दो मुन्ना भाई परीक्षा केंद्र से भागने लगे जिनमें से कामिल को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि अन्य आरोपी आबिद मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।
जांच अधिकारी का कहना है कि फर्जी तरीके से दूसरों की परीक्षा दे रहे युवाओं और जिनका पेपर दे रहे थे चारों के खिलाफ धोखधडी और सडयंत्र रचने का मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि तीन अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार लिया जायेगा। उन्होने बताया कि पकडे गये आरोपी को आज अदालत में पैष किया जहां से अदालत ने आरोपी को जमानत पर छोड दिया है।
नकल करते आठ छात्र पकडे़, सभी पर बनाई यूएमसी
बृहस्पतिवार को हरियाणा षिक्षा की 12वीं कक्षा के भूगोल की परीक्षा थी। जिसमें मात्र 1272 बच्चों ने परीक्षा दी। उनके लिए केवल 23 परीक्षा केंद्र ही बनाये गये थे। जबकि नूंह जिले में 66 परीक्षा केंद्र बने हुये है। आज कुल 8 बच्चों को नकल करते हुये पकड़ा और सभी के खिलाफ यूएमसी बनाई गई।
जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को जिले में केवल 12वीं के भूगोल की परीक्षा थी। इस मौके जिले में बनाये गये 23 परीक्षा केंद्रों पर एसडीएम, जिला षिक्षा अधिकारी आदि की अगुवाई में बनाई गई फलाईंग ने की जांच की। जिला षिक्षा अधिकारी अब्दुल रहमान की अगुवाई की फलाईंग ने नूंह के कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बने परीक्षा केंद्र पर एक नकलची को पकडा जबकि सात नकलची तावडू में एसडीएम की अगुवाई में गठित टीम ने पकड़े। आज भूगोल की परीक्षा होने के चलते परीक्षा केंद्रों पर भीड़ भी कम ही नजर आई। ष्षुक्रवार को जिले में गृह विज्ञान की परीक्षा होगी। उसके लिए भी कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाये गये है।
No Comment.