पुलिस ने हाथों में बेनर लेकर वाहन चालकों को दिया संदेष ‘रेड लाइट’ पर वाहन बंद करने से ईंधन की बचत होगी
फोटो-नूूंह रेड लाईट पर हाथों में बेनर लेकर वाहन चालकों कों संदेष देते पुलिसकर्मी
ख़बरहक़
मेवात
विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर जिला पुलिस की ट्रैफिक टीम ने ‘ट्रैफिक लाइटों’ पर जाकर हाथों में बेनर लेकर वाहन चालकों को वाहन बंद करने व ईंधन बचत का संदेष दिया।
पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को ट्रैफिक थाना प्रबन्धक के निरीक्षक श्योरण लाल ने नूंह के अडबर चौक की ट्रैफिक लाइट पर अपने गश्त के दौरान वाहन चालकों को इंजन बंद करने के फायदे बताये। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों के मद्देनज़र यह आदत आपके पैसे तो बचाएगी ही साथ-साथ वातावरण को शुद्ध रखने में भी अहम योगदान देगी। अगर इसे सभी लोग अपना लें तो प्रदूषण पर काफी हद तक नियंत्रण किया जा सकता है
उन्होने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार इस वर्ष के स्वास्थ्य दिवस का विषय भी ग्रह की सुरक्षा के बारें रखा गया है। एक स्वस्थ वातावरण हमारे स्वास्थय को ठीक रखने में बहुत अहम योगदान देता है। इसलिए हमें वातावरण जैसे कि हवा, जल, धरती आदि को भी स्वस्थ रखने का प्रयास करना चाहिए। रेड लाइट के दौरान वाहन बंद करना भी उसी दिशा में एक कदम है।
No Comment.