नूंह पुलिस ने मनाया “विश्व स्वास्थ्य दिवस” किया “आरोग्यम उत्सव” का
आयोजन
-पुलिस लाइन नूंह में आयोजित कार्यक्रमों में 200 से
अधिक पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया
-डी0जी0पी0 हरियाणा ने वीडियों के माध्यम से पुलिसकर्मियों को दिया सन्देश
फोटो- विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर पुलिस अधिकारी व कर्मचारी योग करते हुये
यूनुस अलवी
मेवात
विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के कमसद को लेकर बृहस्पतिवार को जिला नूंह पुलिस लाइन नूंह में “आरोग्यम उत्सव” कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में 200 से अधिक पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। “आरोग्यम उत्सव” के अंतर्गत आयोजित योग सत्र, मानसिक स्वास्थ्य सम्बंधित कार्यशाला,
अधिकारियों द्वारा फिटनेस पर भाषण जैसे कार्यक्रमों में भाग लिया।
पुलिस विभाग ने शारीरिक फिटनेस के साथ-साथ मानसिक स्वास्थय का ध्यान रखने का भी महत्व समझाया। कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे डॉक्टरों ने पुलिसकर्मियों को स्वस्थ भोजन खाने
का महत्व बताते हुए कहा कि गुड-फ़ूड मतलब गुड-मूड इसलिए अच्छा भोजन लें और रोज़ाना समय पर कसरत करें।
डीजीपी हरियाणा ने जिले के पुलिसकर्मियों व अधिकारियों को भेजे वीडियो सन्देश में सभी को स्वास्थय का विशेष रूप से ध्यान
रखने की सलाह दी । उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए उचित खान-पान, नियमित रूप से योग व्यायाम आदि आवश्यक हैं और पुलिस के समक्ष आने वाली विभिन्न चुनौतियों और परिस्थितियों का सामना करने में शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थय अहम
भूमिका निभाता है।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों के जुनून की सराहना की-
नूंह पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने पुलिस कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस दिन-रात सक्रिय रूप से काम करती है। व्यस्त कार्यशैली के कारण कई बार पुलिसकर्मियों को स्वस्थ्य सम्बंधित समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है लेकिन वे उतने ही साहस के साथ फील्ड में फिर से उतरकर लोगों की सेवा में अपना अहम योगदान सुनिश्चित करते हैं।
No Comment.