अवैध शराब की 12 पेटी बरामद आरोपी फरार, मामला दर्ज
ख़बरहक़
पुन्हाना
बिछौर पुलिस ने बीसरू गांव में अवैध तरीके से शराब बैचने का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर 12 पेटी अवैध शराब की बरामद की है लेकिन आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाष शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी सुमित ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की बीसरू गांव के जंगल में बने एक कमरे में अवैध शराब बैची जा रही है। उसने पुलिस टीम के साथ मौके पर छापेमारी की तो आरोपी पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया। लेकिन मौके पर 12 अवैध शराब की पेटी बरामद कर दी है। बीसरू गांव निवासी आरोपी टिंकु उर्फ लाल के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाष शुरू कर दी है।
Author: Khabarhaq
Post Views: 223
No Comment.