मेवात और देश में हिंदू मुसलमानों के बीच खाई पैदा करने वाले लोगों को मदन तंवर ने जुमा का रोजा रखकर दिया जवाब।
यूनुस अलवी
मेवात
मेवात और देश में हिंदू मुसलमानों के बीच खाई पैदा करने वाले लोगों को मदन तंवर ने जुमा का रोजा रखकर अलग ही तरीके से जवाब दिया है। इतना ही नही मदन तंवर ने रमजान माह में पड़ने वाले सभी चार जुमा के दिन रोजा रखने का फैंसला किया है। मेवात के नूंह शहर के रहने वाले मदन तंवर ने जुमा के दिन सुंबह 4 बजकर 43 मिनिट से पहले शहरी का खाना खाया यानी तंवर ने शहरी में केवल दही का इस्तेमाल कर रोजा रखा और पूरे दिन करीब 14 घण्टे बिना खाये पिये रोजे से रहे और शाम को 6 बजकर 44 मिनिट पर अपना रोजा पूरा कर लिया है उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों के साथ अपना रोजा खोला आप तस्वीर में देख सकते हैं कि मदन तंवर एक ही दस्तरखान पर बैठकर मुस्लिम समाज के लोगो के साथ अपना रोजा इफ्तार कर रहे हैं ताकि नफरत के बीज बोने वाले लोगों को अल्लाह, ईश्वर कुछ सद्बुद्धि दे सके।
आपको बता दें हरियाणा के मुस्लिम बाहुल्य जिला नूह (मेवात) में हिंदू दलित समुदाय से संबंध रखते है मदन तंवर और नूंह नगर पालिका के वार्ड नंबर 8 से उनकी पत्नी सरिता देवी मौजूदा नगर पार्षद भी हैं। मदन तंवर कांग्रेस पार्टी से कई सालों से जुड़े हुए हैं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा की देश और प्रदेश में आपसी भाईचारा पिछले कुछ समय से खराब हो रहा है। उन्होंने कहा कि जाति धर्म के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश हो रही है। रमजान के इस पवित्र महीने में एकता का संदेश देने के साथ-साथ आपसी भाईचारे को बढ़ाने के लिए उन्होंने फैसला लिया है कि रमजान के महीने के चार शुक्रवार यानी जुमा पड़ेंगे। सभी चारो जुमे के वह रोजा रखेगा। इतना ही नही वह नवरात्रों का भी एहतिमाम करेगा।
मदन तंवर के इस फैसले से मुस्लिम समाज के लोग ही नहीं बल्कि देश व प्रदेश में अमन व शांति चाहने वाले लोग भी बेहद खुश हैं। शौकत कुरेशी का कहना है कि मेवात के लोगो ने मदन तंवर के इस फैसले का स्वागत ही नही किया बल्कि उन्हें मेवात के हिन्दू मुस्लिम के भाईचारा की एक मिसाल करार दिया है। जो लोग मेवात और देश के भाईचारे को तोड़ना चाहते हैं उनके लिए मदन सवरन एक साहसिक संदेश दिया है।
No Comment.