पुलिस अधिकारी ने लोगों को पीने के पानी के रखवाये मटके
-आकेड़ा पुलिस चौकी के पास लोगों की प्यास बुझाने के लिए रखे मटके
यूनुस अलवी
मेवात
भले की आम लोगों में पुलिस की छवि अच्छी नहीं होती लेकिन वे भी इंसान होते हैं और उनके अंदर भी दिल धडकता है। आम लोगों के दुख दर्द को महसूस करते हुये गर्मी के मौसम में लोगों की प्यास बुझाने के लिए आकेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी किषन सिंह ने पानी के करीब 10 मटके खुद खरीदकर आकेड़ा बस अड्डा पर रखवाये हैं। हर रोज सभी मटकों को अपने निजि कोष से पानी से भरवाते है। आम लोगों ने चौकी प्रभारी की इस पहल की जमकर तारीफ की हैं।
आकेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर किषन सिंह ने बताया कि आकेड़ा चौक पर पुलिस चौकी है। यहां पर एक दर्जन गावों के लोगों का हर रोज आना जाना होता है लेकिन पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं हैं। लोगों को यहां तक पुलिस चौकी के लोगों को भी खरीदकर पानी पीना पड़ता है। तप्ती धूप के अंदर लोगों को सबसे पहले पानी की जरूरत होती है। लोगों को पीने का पानी पिलाने से बडा कोई दान नहीं होता है। उन्होने लोगों की जरूरत को देखते हुये दस नये पानी के मटके खरीदे हैं और सभी मटकों को पीनी से भरवाया जाता है। जिससे लोग अपनी प्यास बुझा सकें।
अब्दुल अजीज, साकिर खान का कहना है कि चौकी प्रभारी किषन सिंह ने पानी के मटके रखवाकर एक नेक काम किया है। क्योंकि आकेड़ा बस अड्डा पर पीने पानी की भारी किल्लत है। गर्मी का मौसम और रजमान के महिने में लोगों की सेवा के लिए पानी का इंतजाम करना सबसे बडा सवाब है।
No Comment.