रात के समय घर से भैंस, गाये, पंखा, मोटर, चांदी चुराने के आरोप में आठ पर मामला दर्ज
ख़बरहक़
पुन्हाना
बिछौर पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर रात के समय घर से भैंस, गाये, पंखा, मोटर, चांदी आदि सामान चुराने के आरोप में आठ पर मामला दर्ज कर जांच षुरू कर दी है।
गांव नई निवासी महिला ऐमना ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि आपसी जमीनी रंजिश के चलते 20 मार्च को गांव के अखतर की गोली लगने से मौत हो गई थी। जिसकी वजह से उसके परिवार के लोग घर पर नहीं थी। इसी रंजिष के चलते उसी दिन आरोपी हुसैन, नूर मोहम्मद, साबिर, अब्बास, सायरा, जैद, अययूब और मल्हा दूधिया ने रात के समय उनके घर में लूटपाट की और घर से आरोपी तीन भैंस, दो गाय, दो मोटर, दो छत के पंखा, दो फ्रीज और घर में रखी चांदी को लूट कर ले गये। इसके अलावा आरोपियों ने उनकी खेत में खडी फसल को भी काट लिया।
बिछौर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर फिलहाल आठ लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। महिला ने जिन पर आरोप लगाया है उस पक्ष के अखतर नाम के आदमी की महिला के परिवार वालों ने हत्या कर दी थी। मामले की सच्चाई जानने के लिए जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आयेगें कार्रवाई की जायेगी।
No Comment.