जजपा की 28 अप्रैल की इफ्तार पार्टी को सफल बनाने में युवाओं ने की बेठक
– इफ्तार पार्टी कार्यक्रम की युवाओं को सौंपी जिम्मेवारी
फोटो-जजपा के युवा बेठक के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुये
यूनुस अलवी
पुन्हाना/मेवात
आगामी 28 अप्रैल को जननायक जनता पार्टी की ओर से पुनहाना में होने वाली रोजा-ए-इफ्तार की तैयारी को लेकर जजपा के युवा संगठन के पदाधिकारियों की पुन्हाना अनाज मंडी में मंगलवार को बेठक आयोजित की गई। इफ्तार पार्टी को सफल बनाने के लिए युवाओं को जिम्मेवारी सौंपी गई। बेठक में प्रदेश, जिला पदाधिकारी व हल्का युवा प्रधान एंव पदाधिकारीयों ने भाग लिया।
जजपा के युवा जिला प्रधान वसीम अहमद ने बताया कि बेठक में रोजा-ए-इफ्तार को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई। बेठक में युवाओं की उनकी जिम्मेवारी भी सौंपी गई हैं इफ्तार पार्टी में आने वाले लोगों को कोई परेषानी न हो सके। इस मौके पर जजपा के जिलाध्यक्ष इकबाल जैलदार, प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष नासिर हुसैन ने कहा कि सभी युवा मिलजुल कर इफ्तार पार्टी को सफल बनाएं। यह एक नेक कार्य है। अल्लाह के कर्म और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेक इरादों की बदौलत हमें जन सेवा का एक अच्छा मौका मिला है। सभी अच्छी तरह अपने-अपने दायित्व को निभाए। इस मौके पर किसी भी प्रकार से रोजेदारों को परेशानी न होने पाए। खाने-पीने के सामान भी सही समय पर वितरित हो जाए, ताकि रोजेदार, रोजा समय पर खोल सके।
बेठक में पूर्व हल्का प्रधान शमसुद्दीन गूमल, अल्पसंख्यक महासचिव अकबर लहरवाड़ी, अजमत जैलदार व सीएम विंडो मेंबर परशुराम शर्मा, प्रधान शाहिद हुसैन, युवा हल्का प्रधान एजाज अहमद, जिला उपाध्यक्ष तौफीक लुहिंगा, मोसिम अली, साजिद ठेकेदार, उपेश कसाना, सलीम, अकरम खान, मुस्तफा, शब्बीर खान, वकील खान, अजरूद्दीन, नफीस, अरशद, आजाद, शौकीन, अजहरुद्दीन, निजामुद्दीन आदि युवा मौजूद रहे।
No Comment.