–पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने मेवात का भाईचारा और मजबूत बनाये रखने की अपील की
-वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूंह ने जिला स्तरीय सदभावना कमेटी के सदस्यों के साथ की बैठक –
यूनुस अलवी
मेवात
पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरुण सिंगला भा0पु0से0 ने आज अपने कार्यालय में जिला पुलिस की ओर से गठित जिला स्तरीय सदभावना कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की । बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील करना और आमजन व पुलिस सहयोग को मजबूत करना था । उन्होंने जिला स्तरीय सदभावना कमेटी बनाने का उद्देश्य बताते हुये कमेटी के सदस्यों से सहयोग की अपील की ।
उन्होंने कहा कि इससे जनता और अधिकारियों के बीच के फासले को खत्म करके उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा सकता है । जिला स्तरीय सदभावना कमेटी न्याय और शांतिपूर्ण समाज के लिए जनता और पुलिस के बीच शांति और भाईचारा प्रदान करती है । उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय सदभावना कमेटी में जिले के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को शामिल किया गया है और जिला पुलिस के साथ आमजन से तालमेल बनाने के उद्देश्य से यह कमेटी बनाई गई हैं । उन्होने कमेटी के सदस्यो से कहा कि बिना किसी भय–दबाव के आपराधिक मामलों, अवैध शराब बेचने वालों, नशा करने और नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालो की सूचना संबन्धित थाना प्रबंधक, उप-पुलिस अधीक्षक और मुझे सीधे फोन पर दे सकते हैं । पुलिस अधीक्षक महोदय ने सदभावना कमेटी के बारे में कहा कि इस समिति के गठन से क्षेत्र में होने वाले सामान्य अपराधों को पंचायती तरीके से निपटाया जायेगा तथा जिला में होने वाले संगीन अपराध (साम्प्रदायिक) अपराधों के निपटान में इस समिति का सहयोग लिया जायेगा । इस प्रकार के मामले हल किए जाने से लोगो का आपसी भाईचारा कायम रहेगा और सामाजिक तानाबाना भी मजबूत होगा । इस बैठक में सदभावना कमेटी के सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित जानकारी दी । इस मौके पर सुरक्षा शाखा इंचार्ज उप-निरीक्षक राजबीर सिंह, स्टेनो प्रधान सिपाही आजाद व जिले की जिला स्तरीय सदभावना कमेटी के सदस्य मौजूद रहे ।
No Comment.