हथियारों के बल पर शेखपुर आदि गांवों से लोगों को जबरन उठाने वाले कथित गोरक्षा दल, बजरंग दल के लोगो पर दर्ज होगी एफआईआर
-विधायकों और समाजसेवियों ने SP DC को ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ करवाई की है मांग
– कुछ कथित गौ रक्षा दल के सदस्य गांव में घुसकर लोगों से मारपीट और अपहरन करते हैं
– अबकी बार कोई हथियारों के साथ गांव में घुसा तो वापस नहीं जाएगा -विधायक मम्मन
यूनुस अलवी
मेवात
मेवात के गांव शेखपुर सहित कई गांवों में लोगो को घरों से हाथिरबन्द लोगो द्वारा जबरन उठाने, महिलाओं को अभद्र गालियां देने लोगो से मारपीट करने जैसी घटनाओं की वायरल हो रहे वीडियो का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। इन वीडियो को गौरक्षा दल और बजरंग दल से जुड़े लोगों का बताया जा रहा है।
इन वीडियो के वायरल होने के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। बुधवार को कांग्रेस विधायक मामन खान इंजीनियर, कांग्रेस विधायक मोहम्मद इलियास तथा कांग्रेस विधायक आफताब अहमद के छोटे भाई पीसीसी सदस्य मेहताब अहमद के अलावा वकीलों, समाजसेवियों व इलाके के सैकड़ों लोगों ने डीसी अजय कुमार तथा एसपी वरुण सिंगला से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तुरंत करवाई की मांग की। मुलाकात के दौरान नेताओ में तल्ख लहजे में गौरक्षा दल के सदस्यों पर कार्रवाई को लेकर बातचीत हुई । जिसके बाद दोनों अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को भरोसा दिलाया है की इस मामले में एफ आई आर दर्ज की जाएगी और सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दोनों अधिकारियों ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश फिरोजपुर झिरका पुलिस को दे दिए हैं।
कांग्रेस विधायक मामन खान इंजीनियर ने कहा की लूटपाट व जान से मारने की नियत से श्रीकांत, अनिल, मन्नू,मोनू, सन्नी इत्यादि लोगों के अलावा 10 – 12 अन्य लोग हथियारों के बल पर शेखपुर गांव के साहिब को जबरन अपनी गाड़ी सफेद रंग की स्कार्पियो एचआर 70 डी 4177 में भेड़ बकरियों की तरह डाल कर ले जाते हैं और पुलिस के हवाले कर दिया जाता है। पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद साहिब को जेल भेज देती है। विधायक मामन खान ने कहा कि दोनों अधिकारियों से बातचीत में यह तय हुआ है की साहिब पर दर्ज एफआइआर की गहनता से जांच कर एफआईआर को कैंसिल किया जाए। साथ ही गौरक्षा दल से जुड़े उपरोक्त लोगों के खिलाफ ठोस कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में अमन व भाईचारे को खराब करने की नापाक कोशिश ना हो।
कांग्रेस नेता मेहताब अहमद ने कहा कि मेवात के लोगों के सब्र का इम्तिहान गौरक्षा दल के लोग ले रहे हैं। उनकी कार्रवाई की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। इस मामले में कांग्रेस विधायकों ने एडीजीपी सीआईडी से लेकर कई आला अधिकारियों से बातचीत की है और सबूत भी मुहैया कराए हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि शेखपुर की सिर्फ एक घटना नहीं है। पिछले कुछ दिनों में लगातार करीब आधा दर्जन घटनाएं हुई है। जो अलग-अलग गांवों में गौरक्षा दल से जुड़े लोगों द्वारा अंजाम दी गई हैं। मेवात हमेशा से भाईचारे के लिए जाना जाता है, लेकिन कुछ तथाकथित गौरक्षक इस इलाके के अमन व भाईचारे को खराब करने की नापाक कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने तो यहां तक कह दिया कि अगर अबकी बार नियम व कानूनों को ताक पर रख गौरक्षक दल के लोग गांव में इस तरह की हरकत करने पहुंचे तो वापस नहीं लौट पाएंगे। इतना जरूर है कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को भरोसा दिलाया कि वह किसी गौहत्यारे की मदद नहीं करेंगे और इलाके में गौहत्या ना हो इसके लिए भी लोगों से अपील करेंगे। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सरकार का गौरक्षक दल से जुड़े लोगों के लिए संरक्षण है। खास बात तो यह है कि गोरक्षा दल के लोगो ने जिस गाड़ी का इस्तेमाल वारदातों में किया जाता है। वह गाड़ी आज भी पंचायत विभाग के नाम पर बताई जा रही है उसका इंसोरेंस भी खत्म है। कुल मिलाकर बुधवार को बड़ी संख्या में लोगों ने जिला प्रशासन के दोनों अधिकारियों से घंटों बात की है जिसके बाद एफ आई आर दर्ज करने का भरोसा लोगों को दिलाया जा रहा है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि दो-तीन दिन पुलिस की कार्रवाई का इंतजार किया जाएगा। अगर कार्रवाई सख्ती से नहीं की गई तो कांग्रेस जन सड़कों पर उतरने से भी पीछे नहीं हटेंगे और जहां तक भी सख्त कार्रवाई कराने के लिए जाना पड़ेगा जाएंगे।
एडिशनल एसपी उषा का कहना है कि कांग्रेस के विधायक एवं अन्य लोग डीसी – एसपी से मिले हैं। शिकायत मिली है, जांच की जा रही है। जांच के तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
No Comment.