Khabarhaq

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा पुन्हाना में दी जाने वाली दावत-ए- इफ्तार की तैयारियां पूरी:जेजेपी* *मेवात के जेजेपी नेताओं की मेहनत लाएगी रंग,शरीक होगें हजारों रोजेदार*

Advertisement

*उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा पुन्हाना में दी जाने वाली दावत-ए- इफ्तार की तैयारियां पूरी:जेजेपी*

*मेवात के जेजेपी नेताओं की मेहनत लाएगी रंग,शरीक होगें हजारों रोजेदार*

यूनुस अलवी

ख़बरहक़

पवित्र रमजान के मुबारक माह में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा 28 अप्रैल वीरवार को जिला नुंह के हल्के पुन्हाना की अनाज मंडी में दी जाने वाली दावत-ए-इफ्तार की तैयारियां पूरी है।हजारों रोजेदार समय पर रोजा की इफ्तारी करेंगे। जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि जिला मेवात से विशेष लगाव रखने वाले, 36 बिरादरी के नेता उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रोजेदारों की सहूलियत और व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया हुआ है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंतराम तंवर,राष्ट्रीय प्रचार सचिव दलबीर धनखड़ व जेजेपी प्रवक्ता योगेश हिलालपुरिया के सुपरविजन में कार्यक्रम की तैयारी चल रही है। जिला मेवात की कमान संभाल रहे राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री हर्ष कुमार सारे कार्यक्रम पर नजर लगाकर नेताओं को निरंतर निर्देश दे रहे हैं तथा कार्यक्रम स्थल का मुआयना कर रहे हैं। आशा के अनुरूप जिलाध्यक्ष इकबाल जैलदार भारी भीड़ जुटाने के लिए ज्यादा से ज्यादा रोजेदारों को इफ्तारी में पहुंचने का न्योता दे रहे हैं। वही हाल ही में जेजेपी में शामिल हुए युवा नेता एडवोकेट जावेद खान भी रोजेदारों से मिलकर पुन्हाना इफ्तारी में आने का आग्रह कर रहे हैं। इसके अलावा पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बदरुद्दीन, प्रदेश सचिव तैयब हुसैन घासेडिया, वरिष्ट नेता अमन अहमद भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना पसीना बहा रहे हैं। युवा जिलाध्यक्ष वसीम अहमद भी अपनी टीम के साथ वॉलंटरी का दायित्व निभाएंगे। कार्यक्रम में दावत-ए-इफ्तारी के आयोजक उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला,जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह सहित अन्य कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ जेजेपी नेतागण शामिल होंगे। रोजेदारों के लिए तरह-तरह के फलों के साथ बेहतरीन खाना,पीने के पानी व वजू बनाने तथा बैठने की पूरी व्यवस्था की हुई है। जेजेपी के सभी हल्का प्रधान,युवा प्रधान व अन्य पदाधिकारीगण भी व्यवस्था की विशेष देखरेख करेंगें। वही मेवात के लोग व कार्यकर्ता जननायक ताऊ देवीलाल के युवा रूप उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आगमन पर आंखें बिछाए हुए हैं। इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष वसीम अहमद,किसान सैल के जिला प्रधान अब्दुल हामिद,अकरम ठेकेदार आदि मौजूद रहे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website