*उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा पुन्हाना में दी जाने वाली दावत-ए- इफ्तार की तैयारियां पूरी:जेजेपी*
*मेवात के जेजेपी नेताओं की मेहनत लाएगी रंग,शरीक होगें हजारों रोजेदार*
यूनुस अलवी
ख़बरहक़
पवित्र रमजान के मुबारक माह में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा 28 अप्रैल वीरवार को जिला नुंह के हल्के पुन्हाना की अनाज मंडी में दी जाने वाली दावत-ए-इफ्तार की तैयारियां पूरी है।हजारों रोजेदार समय पर रोजा की इफ्तारी करेंगे। जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि जिला मेवात से विशेष लगाव रखने वाले, 36 बिरादरी के नेता उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रोजेदारों की सहूलियत और व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया हुआ है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंतराम तंवर,राष्ट्रीय प्रचार सचिव दलबीर धनखड़ व जेजेपी प्रवक्ता योगेश हिलालपुरिया के सुपरविजन में कार्यक्रम की तैयारी चल रही है। जिला मेवात की कमान संभाल रहे राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री हर्ष कुमार सारे कार्यक्रम पर नजर लगाकर नेताओं को निरंतर निर्देश दे रहे हैं तथा कार्यक्रम स्थल का मुआयना कर रहे हैं। आशा के अनुरूप जिलाध्यक्ष इकबाल जैलदार भारी भीड़ जुटाने के लिए ज्यादा से ज्यादा रोजेदारों को इफ्तारी में पहुंचने का न्योता दे रहे हैं। वही हाल ही में जेजेपी में शामिल हुए युवा नेता एडवोकेट जावेद खान भी रोजेदारों से मिलकर पुन्हाना इफ्तारी में आने का आग्रह कर रहे हैं। इसके अलावा पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बदरुद्दीन, प्रदेश सचिव तैयब हुसैन घासेडिया, वरिष्ट नेता अमन अहमद भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना पसीना बहा रहे हैं। युवा जिलाध्यक्ष वसीम अहमद भी अपनी टीम के साथ वॉलंटरी का दायित्व निभाएंगे। कार्यक्रम में दावत-ए-इफ्तारी के आयोजक उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला,जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह सहित अन्य कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ जेजेपी नेतागण शामिल होंगे। रोजेदारों के लिए तरह-तरह के फलों के साथ बेहतरीन खाना,पीने के पानी व वजू बनाने तथा बैठने की पूरी व्यवस्था की हुई है। जेजेपी के सभी हल्का प्रधान,युवा प्रधान व अन्य पदाधिकारीगण भी व्यवस्था की विशेष देखरेख करेंगें। वही मेवात के लोग व कार्यकर्ता जननायक ताऊ देवीलाल के युवा रूप उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आगमन पर आंखें बिछाए हुए हैं। इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष वसीम अहमद,किसान सैल के जिला प्रधान अब्दुल हामिद,अकरम ठेकेदार आदि मौजूद रहे।
No Comment.