उप मुख्यमंत्री के मेवात आगमन से एक दिन पहले सड़कों के गड्ढे, भुड़, मिट्टी से भर रहे अधिकारी हैं
– पुन्हाना में रोजा इफ्तार पार्टी देने 28 अप्रैल को पहुंच रहे हैं दुष्यंत चौटाला
-सड़क को फ़ॉर लेन बनाना तो दूर, सड़क पर तारकोल का पैबंद भी नही लगा रहा है लोकनिर्माण विभाग
-फ़ोटो- दिल्ली अलवर रोड पर गांव भादस में गड्ढों को मिट्टी से भरते लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी
यूनुस अलवी
मेवात
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 28 फरवरी को नूंह जिला के पुनहाना में रोजा इफ्तार पार्टी देने पहुंच रहे हैं। इस मौके पर उनके साथ जननायक जनता पार्टी के सुप्रीमो अजय सिंह चौटाला सहित काफी प्रमुख लोग भी पहुंच रहे हैं।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आगमन से एक दिन पहले जिले का लोक निर्माण विभाग हरकत में आ गया है और आनन-फानन में तारकोल की जगह मिट्टी से गड्ढों को भर कर समतल कर रहा है जिससे उपमुख्यमंत्री को गहरे गड्ढों से कोई परेशानी न हो सके। यह गड्ढे दिल्ली अलवर रोड पर गांव भड़ास में बुधवार की देर शाम भरे जा रहे थे।
आपको बता दें कि दिल्ली अलवर 248ए नेशनल हाईवे सड़क को फोरलेन बनाने की मेवात के लोग काफी समय से मांग करते आ रहे हैं। इससे पहले खुद दुष्यंत चौटाला दिल्ली अलवर रोड को राजस्थान बॉर्डर तक फॉर लेन बनाने का वादा कर चुके हैं लेकिन अब केंद्र सरकार से पैसे आने के बाद इस सड़क को बनाने की बात कह रहे हैं। जिससे इलाके के लोगों में काफी नाराजगी है। नूह से अलवर राजस्थान बॉर्डर तक फोरलेन बनाने की मांग को लेकर मेवात के सैकड़ों युवा समाजसेवी और राजनेता करीब 25 किलोमीटर दूर तक पैदल मार्च कर सरकार को ज्ञापन दे चुके हैं। नूंह से राजस्थान बॉर्डर तक फिलहाल यह सड़क काफी जर्जर हो चुकी है और सैकड़ों जगह काफी गहरे गड्ढे हैं जिससे वाहन चालकों को चलाने में भारी परेशानी होती है। और कई बार सड़क हादसे के यह गड्ढे ही कारण बन जाते हैं।
No Comment.