अवैध देसी तमंचा व एक कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तार।
ख़बरहक़,
नूंह:
अपराध जांच शाखा तावडू पुलिस ने धुलावट रोड पर बन रहे रेलवे पुल के समीप से एक व्यक्ति को अवैध देसी तमंचा व जिंदा राउंड के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अपराध जांच शाखा प्रभारी सुरेंद्र सिद्धू ने बताया कि अपराध की रोकथाम हेतु पुलिस टीम धुलावट रोड पर मौजूद थी। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि वसीम पुत्र सफी मोहम्मद निवासी खरखड़ी थाना सदर तावडू अपराधिक किस्म का व्यक्ति है जो अवैध हथियार रखता है। मुखबिर ने पुलिस को बताया कि अभी भी आरोपी अवैध हथियार सहित खरखड़ी-धुलावट रास्ते पर बन रहे रेलवे पुल के पास अपने किसी साथी के इंतजार में खड़ा है। यदि तुरंत मौके पर दबिश दिया जाए तो आरोपित को अवैध हथियार सहित काबू किया जा सकता है। सूचना पर पुलिस ने तुरंत मौके पर दबिश देकर आरोपित वसीम को देसी तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस ने आरोपित के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सीआईए तावडू प्रभारी सुरेंद्र सिद्धू ने बताया कि आरोपित वसीम पर पहले भी अवैध हथियार का मामला दर्ज था। इसके अलावा भिवाड़ी में हाईवा लूटने व तावडू में मोबाइल की दुकान तोड़ने के मामले में भी वांछित था।
![Khabarhaq](https://secure.gravatar.com/avatar/15f20dc3d1c27779a2505513cf2d721e?s=96&r=g&d=https://khabarhaq.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
No Comment.