Khabarhaq

मेवात में 1200  जवानों की निगरानी में मनाई जायेगी ईद -किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए ईदगाह, चौक, चौराहों पर तैनात रहेेगी पुलिस

Advertisement

मेवात में 1200  जवानों की निगरानी में मनाई जायेगी ईद
-किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए ईदगाह, चौक, चौराहों पर तैनात रहेेगी पुलिस
-मेवात में सुरक्षा की दृष्टि से तीन कंपनियां बहार से मंगवाई

यूनुस अलवी

मेवात-हरियाणा

ईद के त्योंहार में कोई भी अपराधी किस्म को व्यक्ति कोई खलल न डाल सके। इसको लेकर मेवात पुलिस ने जहां सोमवार को जिले के सभी थानों में फ्लैग मार्च निकाला वहीं जिले के चौक, चौराहे, कस्बा, ईदगाह और जामा मजिस्दों की सुरक्षा के लिए करीब 1200 जवान तैनात किये गये हैं।


फोटो-कस्बा पिनगवां में फ्लैग मार्च निकालते पुलिस के जवान

 

जिला पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि मंगलवार को ईद और परषुराम जयंती है। इस मौके पर कोई भी अपराधी तत्व त्योंहारों के मौके पर खल्ल न डाल सके इसको लेकर मेवात पुलिस पुरी तरह चौकस है। मंगलवार को जिले के सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। इससे पहले रविवार को सभी संदिग्ध जगोंह की जांच की जा चुकी है। उन्होने बताया कि इस बार नूंह जिले के नूंह, नगीना, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, पिनगवां, तावडू, रोजकामेव सहित सभी थानों में 25-25 अतिरिक्त पुलिस मुहईया कराई गई है। इसके अलावा जिले में तीन कंपनियां बहार से बुलाई गई है। तथा मेवात पुलिस के साथ-साथ रेपिड ऐक्षन फोर्स, थ्रर्ड बलाटियन, आर्मड पुलिस, आईआरबी पुलिस भी थानों और चौक चौराहों पर तैनात की गई हैं। रात के समय चैंंिकग बढ़ा दी गई है। उन्होने बताया कि संवेदन षील गांव या कस्बों में अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई है।

एसपी ने दी लोगों को ईद और परषुराम जयंती की मुबारबाद

नूंह जिला के पुलिस कप्तान वरूण सिंगला ने मेवात के लोगों को ईद और परषुराम जयंती की मुबारकबाद दी है। लोगों से अमन और ष्षांति से दोनों त्योंहार मनाने की अपील भी की है। वहीं एसपी ने अपराधी किस्म के लोगों को चेतावनी देते हुये कहा अगर दोनों त्यौंहारों में किसी न भी व्यवधान डालने की कोषिष की तो उसके साथ सख्ती से निपटा जायेगा।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website