मेवात में 1200 जवानों की निगरानी में मनाई जायेगी ईद
-किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए ईदगाह, चौक, चौराहों पर तैनात रहेेगी पुलिस
-मेवात में सुरक्षा की दृष्टि से तीन कंपनियां बहार से मंगवाई
यूनुस अलवी
मेवात-हरियाणा
ईद के त्योंहार में कोई भी अपराधी किस्म को व्यक्ति कोई खलल न डाल सके। इसको लेकर मेवात पुलिस ने जहां सोमवार को जिले के सभी थानों में फ्लैग मार्च निकाला वहीं जिले के चौक, चौराहे, कस्बा, ईदगाह और जामा मजिस्दों की सुरक्षा के लिए करीब 1200 जवान तैनात किये गये हैं।
फोटो-कस्बा पिनगवां में फ्लैग मार्च निकालते पुलिस के जवान
जिला पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि मंगलवार को ईद और परषुराम जयंती है। इस मौके पर कोई भी अपराधी तत्व त्योंहारों के मौके पर खल्ल न डाल सके इसको लेकर मेवात पुलिस पुरी तरह चौकस है। मंगलवार को जिले के सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। इससे पहले रविवार को सभी संदिग्ध जगोंह की जांच की जा चुकी है। उन्होने बताया कि इस बार नूंह जिले के नूंह, नगीना, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, पिनगवां, तावडू, रोजकामेव सहित सभी थानों में 25-25 अतिरिक्त पुलिस मुहईया कराई गई है। इसके अलावा जिले में तीन कंपनियां बहार से बुलाई गई है। तथा मेवात पुलिस के साथ-साथ रेपिड ऐक्षन फोर्स, थ्रर्ड बलाटियन, आर्मड पुलिस, आईआरबी पुलिस भी थानों और चौक चौराहों पर तैनात की गई हैं। रात के समय चैंंिकग बढ़ा दी गई है। उन्होने बताया कि संवेदन षील गांव या कस्बों में अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई है।
एसपी ने दी लोगों को ईद और परषुराम जयंती की मुबारबाद
नूंह जिला के पुलिस कप्तान वरूण सिंगला ने मेवात के लोगों को ईद और परषुराम जयंती की मुबारकबाद दी है। लोगों से अमन और ष्षांति से दोनों त्योंहार मनाने की अपील भी की है। वहीं एसपी ने अपराधी किस्म के लोगों को चेतावनी देते हुये कहा अगर दोनों त्यौंहारों में किसी न भी व्यवधान डालने की कोषिष की तो उसके साथ सख्ती से निपटा जायेगा।
No Comment.