पेप्सी के पैसे मांगने को लेकर झगड़ा कई घायल
– आठ नामजद सहित 12 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज
ख़बरहक़
मेवात/हरियाणा
पुन्हाना उपमंडल के गांव फिरोजपुर मेव में दुकानदार द्वारा पेप्सी के पैसे मांगने को लेकर झगड़ा बढ़ गया। फायरिंग और मारपीट होने से कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने आठ नामजद सहित 12 लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पिनगवां थाना प्रभारी ओमबीर ने बताया कि गांव फिरोजपुर मेंव निवासी तालिब हुसैन पुत्र खुर्शीद ने शिकायत देकर आरोप लगाया कि 28 अप्रैल की शाम करीब 4:00 बजे तकरेज पुत्र शेर मोहम्मद उसके चाचा अखतर की दुकान पर पेप्सी की बोतल खरीद कर पी रहा था जब उसके चाचा ने पैसे मांगे तो उल्टा वह गाली देने लगा और मारपीट पर उतारू हो गया। जिसका उसने विरोध किया। तकरेंज थोड़ी देर बाद देख लेने की धमकी देकर चला गया और कुछ देर बाद एक दर्जन आरोपी हम मशवरा होकर लाठी-डंडे हथियारों से लैस होकर उनके घर पर हमला कर दिया। जिसमें उसका भाई अब्दुल कादिर को हथियारों के बल पर जबरदस्ती जान से मारने की नियत से वसीम अहमद के घर में ले गए। जब वह अपने भाई अब्दुल कादिर को छुड़ाने वसीम के घर पहुंचा तो आरोपी वसीम अहमद ने उसके ऊपर पिस्टल से सीधा वार किया जिसे उसने झुककर बचाया लेकिन दूसरा फायर मुजाहिद ने किया जो उसके पैर में लगा। साथ ही आरोपियों ने उनके साथ मारपीट और गाली गलौज की।
थाना प्रभारी ओमबीर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर गांव फिरोजपुर मेव निवासी वसीम अहमद, आबिद, मुजाहिद, मुशर्रफ अली, अनीस, तर्केज, आदिल, मुस्तकीम के अलावा चार अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास करने सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Author: Khabarhaq
Post Views: 623
No Comment.