ईद के मौके पर दो पक्षों में जबरदस्त पथराव, आधा दर्जन लोग घायल
-बच्चों के झगडे को लेकर हुआ बवाल
-पुलिस मामले की जांच में जुटी
फोटो-मौके पर पहुंची पुलिस और जमा भारी भीड़
यूनुस अलवी
मेवात
नूंह ज़िला के पुन्हाना उपमंडल के गांव सिंगार में ईद के मौके मंगलवार को दो पक्षों में बच्चों में हुई तूतू मेंमें को लेकर बडे भिड़ गये। जिसमे दोनों पक्षों की ओर से लाठी डंडे व जमकर पथराव हुआ, जिसमें करीब 6 लोगों के चोट लगी है। घायलों को शहीद हसन खान मेडिकल अस्पताल भेजा दिया है। जहां घायलों का इलाज चल रहा है। दो पक्षों का गांव में हो रहे खुलेआम पथराव को देखते हुए ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को 112 नंबर पर दी, जिसके बाद काफी पुलिसबल मौके पर पहुंची और अधिक झगड़ा होने से बचा लिया। यह झगड़ा दो पक्षों में एक ही कुरैषी समाज के लोगों में हुआ है।
झगडे में 60 साल के मुस्लिम, 32 वर्ष के सद्दाम, 16 32 वर्ष के गुलफाम, इरफान, नाजिम सहित कई लोग घायल हो गये।
घायल नाजिम ने बताया कि चांद पुत्र इकराम, दिल्लु पुत्र मुबीन के बीच सोमवार को बच्चों में झगडा हो गया था। जिसको बाद में लोगों ने सुलझा दिया था। लेकिन जब वे सुबह ईद की नमाज पढ़कर घर आ रहे थे तो सददाम, कलवा, मुल्ला, रहीष, इसराईल आदि ने अपने घरों से पथराव कर दिया। जिसमें उनके कई लोग घायल हो गये।
बिछौर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि जैसी उनको गांव सिंगार में झगडा की सूचना मिली भारी पुलिस बल के साथ वे मौके पर पहुंच कर मामला ष्षांत कराया और घायलों को अस्पताल भिजवाया। उन्होने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई षिकायत नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
आपको बता दें कि एसपी वरुण सिंगला के आदेश अनुसार नूंह जिले के हर गांव में अतिरिक्त पुलिस जवान तैनात किए थे, ताकि ईद उल फितर के मौके पर कोई अप्रिय घटना ना हो और लोग शांति से ईद उल फितर का त्योहार मनाया जा सके। वही झगड़ा होने कि सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी जिसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। वहीं बिछोर थाना पुलिस के अलावा व अन्य थानों की पुलिस ने मिलकर मामले को शांत कराया गया।
No Comment.