जिले के पांचों खंडों में 1590 छात्रों को मिले टेबलेट : ई-अधिगम’ योजना शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति का सूत्रपात करेगी : डीसी अजय कुमार
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 36 बिरादरी के नेता : चौधरी जाकिर हुसैन
यूनुस अलवी
नूंह, 5 मई :
देश भर के लिए एक मिसाल कायम करते हुए हरियाणा ने आज शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति का आगाज कर दिया। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने रोहतक से ‘ई-अधिगम’ योजना का शुभारंभ करते हुए सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित कर इस क्रांति का सूत्रपात किया। राज्य के 119 स्थानों में भी यह टैबलेट वितरण समारोह आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों से वर्चुअल माध्यम से जुड़े और बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों से संवाद भी किया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूंह में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला के उपायुक्त अजय कुमार मुख्यतिथि व हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक चौ. जाकिर हुसैन विशिष्टï अतिथि के रुप में कार्यक्रम में शिरकत की।
उपायुक्त अजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि 10 वीं व 12 वीं कक्षा के बच्चों को टेबलेट योजना का लाभ मिलेगा। आने वाले दिनों में जिला के सभी बच्चें इसका भरपूर लाभ उठाएगें। उन्होंने बताया कि देश भर के 112 आकांक्षी जिलों में से नूंह जिला सभी के प्रयास से डेल्टा रैकिंग में तीसरा स्थान पर आ गया है। उन्होंने बताया कि 5 पैरामीटरों का कार्य किया जाता है। हैल्थ न्यूट्रेशन में नूंह नंबर 2 पर है तथा टीकाकरण में 96 प्रतिशत पहुंच गया है। जिले में इस पर लगातार काम करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में सभी शिक्षण संस्थानों में तकनीक का उपयोग किया जाने लगा है। पहली कक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक हर स्तर पर तकनीक का बोलबाला है। प्रतियोगिता के इस युग में तकनीक के बिना सफलता के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता। अब हर कक्षा और कोर्स से संबंधित पूरी पढ़ाई का ब्यौरा इंटरनेट पर उपलब्ध है। जहां चाहें वहां से किसी भी विषय को लेकर ज्ञान प्राप्त किया जा सकता है। ऐसे में कई बार हमारे सरकारी स्कूलों के छात्र पीछे रहते नजर आते थे। लेकिन अब उन्हें भी तकनीकी ज्ञान के मामले में आगे बढऩे का मौका मिल सकेगा।उन्होंने स्कूलीं छात्रों व शिक्षकों को टेबलेट भेंट करने उपरान्त अपने संबोधन में कहा कि आज हरियाणा प्रदेश पूरे देश में ऐसा पहला प्रदेश बन गया है जो इतनी बड़ी संख्या में स्कूलीं विद्यार्थियों व शिक्षकों को टेबलेट वितरित कर रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का यह महत्वकांशी टैबलेट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों की शिक्षा प्रणाली में एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि जिन उद्देश्यों के तहत हरियाणा सरकार ने इस मिशन का शुभारंभ किया है विद्यार्थी उसका पूर्ण लाभ उठाएंगे। आने वाले समय में शिक्षा का डिजिटलाइजेशन होने जा रहा है। ऐसे में हमारे विद्यार्थी जितना जल्दी इस डिजिटल सिस्टम में सीखेंगे वे उतना ही बेहतर परफॉर्म कर पाएंगे। उपायुक्त ने बताया कि आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूंह में दसवीं के 185 छात्राओं व 12वीं के 214 छात्राओं को टेब वितरित किए गए। इसके अलावा फिरोजपुर-झिरका खंड राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर-झिरका दसवीं के 153 तथा 12वीं 116 छात्राओं को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगीना के दसवीं की 121 व 12वीं की 150 छात्राओं को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुन्हाना के दसवीं के 147 तथा 12 वीं के 166, तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तावडू़ में दसवीं के 211 व 12 वीं की 138 छात्राओं को टेब प्रदान किए गए।
हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक चौधरी जाकिर हुसैन ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल समान विकास करने वाले व 36 बिरादरी के नेता है मैं समस्त मेवात की तरफ से उनको जन्म दिन की बधाई देता हूं और मोदी जी नेतृत्व में इसी प्रकार प्रदेश की सेवा करते रहें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में मेवात को विकास के मामले में सबसे उपर रखा है। मेवात में चल रही योजनाएं पूरी होने पर मेवात आने वाले दिनों में नई बुलंदियों को छुएगा। उन्होंने कहा कि डीसी अजय कुमार मेवात के विकास के लिए जो योजनाएं बना रहें है इससे शिक्षा और उद्योग के क्षेत्र में तरक्की के रास्ते खुलेगें।
उन्होंने कहा कि टैबलेट मिलने से न केवल छात्रों को शिक्षा के माध्यम से अपना भविष्य संवारने का मौका मिलेगा बल्कि उन्हें शिक्षा जगत में हो रहे परिवर्तनों की जानकारी भी मिलेगी। किसी भी प्रतियोगिता के लिए नई एवं तकनीकी ज्ञान बहुत जरूरी है। कई मामलों में सरकारी स्कूलों के छात्र केवल इसलिए पीछे रह जाते हैं कि उन्हें उस विषय की पूरी जानकारी नहीं होती और उसका कारण तकनीक की कमी है। अब यह कमी सरकारी स्कूलों के छात्रों के सामने नहीं आएगी। छात्रों को मिलने वाले टैबलेट में प्रतिदिन के लिए 2 जीबी इंटरनेट मिलेगा और टैबलेट में सभी प्रकार की शैक्षिक जानकारी भी होगी।
इस मौके पर एसडीएम सलोनी शर्मा, अतिरिक्त निदेशक शिक्षा विभाग मनोज वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी डा. अब्दुल रहमान, खण्ड शिक्षा अधिकारी अब्दुल मजीद, प्रिसिंपल सद्दीक अहमद, भाजपा जिलााध्यक्ष नरेन्द्र्र पटेल, सुरेन्द्र प्रताप आर्य, कार्यक्रम की जिला नोडल अधिकारी कुसुम मलिक सहित शिक्षकगण व स्कूली बच्चें भी मौजूद रहें।
फोटो कैप्शन : 1 ई-अधिगम कार्यक्रम में बोलते हुए उपायुक्त अजय कुमार।
फोटो कैप्शन : 2 ई-अधिगम कार्यक्रम में बोलते हुए हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक चौधरी जाकिर हुसैन।
फोटो कैप्शन : 3 राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नूंह में आयोजित ई-अधिगम कार्यक्रम में उपायुक्त अजय कुमार, हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक चौधरी जाकिर हुसैन, एसडीएम सुश्री सलोनी शर्मा, डीईओ डा. अब्दुल रहमान।
फोटो कैप्शन : 4 ई-अधिगम कार्यक्रम में बच्चों को टेब प्रदान करते हुए उपायुक्त अजय कुमार व हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक चौधरी जाकिर हुसैन, एसडीएम सुश्री सलोनी शर्मा।
फोटो कैप्शन : 5 ई-अधिगम कार्यक्रम में टेब प्राप्त करने वाले बच्चों के साथ उपायुक्त अजय कुमार व हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक चौधरी जाकिर हुसैन व अन्य अधिकारीगण।
Author: Khabarhaq
Post Views: 452
No Comment.