6 करोड़ के मोबाइलों से भरे ट्रक को लूटने व 15 हज़ार का इनामी बदमाश दिलशाद बुचाका को पलवल एसटीएफ टीम ने किया गिरफ्तार
यूनुस अलवी
ख़बरहक़, पलवल, 5 मई 2022
करीब 6 करोड़ के मोबाइलों से भरे ट्रक को लूटने व 15 हज़ार का इनामी बदमाश दिलशाद बुचाका को पलवल एसटीएफ टीम ने किया गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हांसिल की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जयबीर सिंह राठी, एस.टी.एफ. पलवल, महेश कुमार उप पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ पलवल के दिशा-निर्देशानुसार निरीक्षक चन्द्रभान भारद्वाज इंचार्ज एस.टी.एफ यूनिट पलवल की टीम ने 5 मई 2022 को वर्ष 2021 में लगभग 6 करोड के NARZO REALME कंपनी के मोबाइलों से भरे ट्रक को लूटने की घटना में मुख्य अति वांछित व 15 हजार रुपये के ईनामी बदमाश दिलशाद पुत्र सहाबुद्दीन निवासी बुचाका थाना पुन्हाना जिला नूंह को काबू किया है। आरोपी के खिलाफ इस संबंध में अभियोग संख्या 468/21 धारा 395,328,342,412,413,120B IPC थाना फरह जनपद मथुरा में अंकित है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा आरोपी दिलशाद की गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया हुआ है। आरोपी दिलशाद को काबू करके आगामी कार्यवाही हेतु थाना फरह मथुरा पुलिस के हवाले किया गया।
आऱोपी दिलशाद पर इनके अलावा कई और मुकदमे दर्ज है। जिनमे मुख्यरूप से
1. मु. नं. 391 दिनांक 11.09.2020 धारा 379,34 IPC थाना SEC 55 गुरुग्राम
2. मु. नं. 381 दिनांक 01.09.2020 धारा 379 IPC थाना SEC 5 गुरुग्राम
3. मु. नं. 341 दिनांक 23.08.2020 धारा 379,34 IPC थाना SEC 55 गुरुग्राम
4. मु. नं. 468/21 धारा 395,328,342,412,413,120B IPC थाना फरह जनपद मथुरा शामिल है।
No Comment.