पैसे के लेन देन को लेकर झगड़ा में व्यक्ति की मौत
-पुलिस ने 12 के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर, आरोपियों की तलाश में जुटी पॉलिस
यूनुस अलवी
नूंह/मेवात
नूंह जिला के गांव मरोड़ा में पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए जिसमें एक की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। नगीना पुलिस ने करीब 12 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीण हसन मोहम्मद ने बताया कि ब्रह्स्पतिवार की रात्रि करीब 11:00 बजे जब झगड़ा हुआ तब हम मौजूद था। नययुम पुत्र तैय्यब निवासी मरोड़ा थाना नगीना गांव के अब्बास की गाड़ी चलाता था एक महीने से घर पर ही रुका हुआ है। अब्बास ने बृहस्पतिवार को नययुम से गाड़ी पर चलाने को कहा लेकिन बिना पैसे दिए नयूम ने गाड़ी चलाने से मना कर दिया कहा कि जो उसने पहले गाड़ी चलाई उसका हिसाब दे दो। अब्बास ने पैसे देने से मना कर दिया और नययुम के साथ मारपीट कर दी। इसका शोर सुनकर 15-20 लोगों ने इनका बीच-बचाव कर दिया तभी रुदार और तैयब आए तैयब ने अपने लड़के को गाली देकर कहा मैंने जब तुमसे घर आने का कहा तो क्यों नहीं आया फिर यह घर चले गए। अचानक की मौके पर ईंट पत्थर चलने शुरू हो गए।
अताउल्लाह खान ने बताया कि झगड़े के बीच बचाव में रुजदार को दो मंजिल मकान से सिर में ईट आकर लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके बाद पुलिस दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची। मौके से आरोपी अब्बास और सेकुल को पुलिस अपने साथ ले गई है। पीड़ितों ने पुलिस विभाग से इंसाफ की मांग की है। तथा हत्याओं को जल्द से गिरफ्तारी व इंसाफ की मांग की है।
नगीना थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर करीब 12 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है जल्दी ही हत्यारों की गिरफ्तारी शुरू कर दी जाएगी।
No Comment.