Khabarhaq

भारतीय संसद की संसदीय कमेटी में बात रखेंगे सुनील जागलान नूंह ज़िले में महिला विश्वविद्यालय खोलने की रखेंगे बात लाडो पंचायत के फ़ाऊंडर के नाते मिला बात रखने का मौक़ा । लडकीयों की शादी की उम्र 21 वर्ष करने के लिये लम्बे समय से चला रहे हैं हैं अभियान

Advertisement

भारतीय संसद की संसदीय कमेटी में बात रखेंगे सुनील जागलान
नूंह ज़िले में महिला विश्वविद्यालय खोलने की रखेंगे बात

लाडो पंचायत के फ़ाऊंडर के नाते मिला बात रखने का मौक़ा ।
लडकीयों की शादी की उम्र 21 वर्ष करने के लिये लम्बे समय से चला रहे हैं हैं अभियान

 

यूनुस अलवी
नूंह/मेवात

महिला अधिकारों के लिए एक दशक से कार्य करने वाले हरियाणा के सुनील जागलान जिन्होंने नूंह क्षेत्र में लाडो पंचायत कर लडकीयों की शादी की उम्र संवैधानिक तौर पर 21 करने व नूंह ज़िले में महिला विश्वविद्यालय की मॉंग उठाई को उनके द्वारा शुरू किए गए अनोखे प्लेटफ़ार्म लाडो पंचायत के माध्यम से बात रखने के लिए पार्लियामेंटरी स्टेंडिंग कमेटी ने भारतीय संसद में आमंत्रित किया है ।

नूंह ज़िले से प्रधानमंत्री जी को पोस्टकार्ड कैंपेन के द्वारा सैकड़ों संदेश भी इसी विश्व पर भेजे गए थे । पूरे उतर भारत में सिर्फ़ सुनील जागलान को ही यह बात रखने के लिए भारतीय संसदीय कमेटी ने दिया मौक़ा ।
लडकीयों की शादी की उम्र संवैधानिक तौर 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष करने के लिए सुनील जागलान लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं उन्होंने वर्ष 2020 में खाप पंचायत के समांतर लाडो पंचायत का प्लेटफ़ार्म लडकीयों के लिए शुरू किया जिसमें लडकीयॉं इकट्ठी होकर किसी एक लड़की को उस पंचायत की अध्यक्ष बनाती है तथा फिर वो अपनी बात उसकी अध्यक्षता में स्वतंत्र रूप से रखती है । कोरोना काल में शुरूवात समय में ऑनलाइन लाडो पंचायत रखी गई जिसमें देश भर से लडकीयों ने भाग लिया तथा बाद में बड़े स्तर की लाडो पंचायते हुई जिसमें मेवात की लडकीयों ने हरियाणा के अलावा राजस्थान व उतर प्रदेश में हुई पंचायतों में भी भाग लिया ।


बहुत कम समय में सुनील जागलान के लाडो पंचायत देश ही नहीं वरन विदेशों में भी प्रचलित हुई और विदेशी मिडिया ने भी सुनील जागलान के इस प्रयास को बहुत सराहा ।
लाडो पंचायत के फ़ाऊंडर सुनील जागलान ने बताया कि मुझे ख़ुशी है कि देश भर की लडकीयों के विचारों को संसदीय समिति में भारतीय संसद में रखने का मौक़ा मिला है तथा मैं ज़ोरदार तरीक़े से लडकीयों की यह पक्ष रखूँगा तथा आशा करता हूँ कि जल्द ही संसद में लडकीयों की शादी की उम्र 21 वर्ष होने का बिल पारित होगा तथा नूंह ज़िले में महिला विश्वविद्यालय भी खुले ।
इससे पहले निर्भया के केस में सुनील जागलान द्वारा हिंसा ग्राम सभा आयोजित करवाकर कमेटी में रिपोर्ट भेजी थी जिसे उस कमेटी द्वारा अंकित कर निर्भया के साथ क्रूरता करने वालों के लिए फ़ॉंसी की मॉंग की थी ।
सुनील जागलान द्वारा पिछले एक दशक के दौरान लाडो पंचायत के अलावा बेटी बचाओ , सेल्फ़ी विद डॉटर , बेटियों के नाम नेमप्लेट, पिरियड चार्ट , गाली बंद घर जैसे अनोखे व महत्वपूर्ण अभियान शुरू किए हैं ।


नूंह ज़िले की लडकीयों में इस बात को लेकर विशेष उत्साह है उनकी मॉंग सुनील जागलान के माध्यम से संसदीय समिति में रखी जाऐगी और ख़ासतौर पर महिला विश्वविद्यालय के नाम पर बहुत आशावान हैं ।
सहसौला पट्टी की सरपंच रही अंजुम आरा मे कहा कि सुनील जागलान के द्वारा किए गए कार्यों से उनके गॉंव की दशा बदल रही है तथा हमें गर्व है कि हमारी पंचायत का नाम भी इसमें शामिल हुआ ।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

Please try to copy from other website