मधुबन में अधिकारियों की मीटिंग के बाद करनाल की आतंकी घटना पर खुलकर बोले प्रदेश के डीजीपी पी के अग्रवाल,
ख़बरहक़
करनाल/हरियाणा
मधुबन पुलिस अकादमी में आयोजित कल्याण गोष्ठी में पहुचे डीजीपी पीके अग्रवाल ने कहा कि मीटिंग में जिलों के एसपी व पुलिस रेंज के आईजी शामिल हुए है । मीटिंग में पुलिस विभाग व पुलिस कर्मचारियों के कल्याण को लेकर विचार विमर्श व योजना बनाई गई है । डीजीपी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पुलिस ड्यूटी के स्ट्रेस को देखते हुए फ्री मेडिकल जांच की सुविधा दी है जो कि सीएम व गृहमंत्री की तरफ से अच्छी सौगात है । इसके तहत 35 वर्ष से अधिक आयु के 11 हजार पुलिस कर्मियों को फ्री मेडिकल जांच की सुविधा मिली है ।
बसताड़ा टोल से आतंकियों के पकड़े जाने के मामले पर डीजीपी ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों के एसपी ओर आईजी को अलर्ट रहकर सुरक्षा प्रबन्धों को कड़ा करने के निर्देश दिए गए है । आतंकियों का पकड़ा जाना और मोहाली ब्लास्ट का आपस कनेक्शन हो सकता है । राज्यो की पुलिस केंद्रीय जांच एजंसियों के साथ जांच में जुटी है ।
No Comment.