मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या
ख़बरहक़
संवाद न्यूज़, हथीन।
नूँह जिला के गांव बिछौर निवासी युवक हसीन की लाश घुड़ावली गांव के पास नीम के पेड़ से लटकी हुई मिली। उटावड पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए होस्पिटल पहुंचाया। जांच अधिकारी सुभाष ने बताया कि मृतक युवक हसीन के पिता बिछौर जिला नूँह निवासी रुददार ने बताया है कि हसीन 12 मई को गांव से गायब हो गया था।फेसबुक के माध्यम से उसकी लाश लटकी होने की सूचना मिली। रुददार ने बताया कि उसकी पुत्रवधू एमजीदा ने 12 मई को आत्महत्या कर ली थी। मृतका युवक हसीन की भाभी थी। रुददार ने लिखित शिकायत में कहा है एमजीदा के मायके के गांव साकरस झौंपड़ी थाना फ़िरोजपुर झिरका निवासी इलियास, हमीदा,नसीम, शहनाज ने हसीन को हत्या एवँ बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी दी। इसी भय के कारण हसीन ने आत्महत्या की है। जांच अधिकारी सुभाष ने बताया कि इस संदर्भ में आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।
No Comment.