दहेज में दो लाख व कार न देने पर महिला की हत्या
-पुलिस ने चार के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया
ख़बरहक़
मेवात/हरियाणा, 13 मई 2022
पुन्हाना उपमंडल के गांव बिछौर में दहेज को लेकर एक महिला की हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने मृतक लडकी के पिता की षिकायत पर चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर षव को पोस्टमार्टम कराकर लडकी के परिजनों को सौंप दिया है।
गांव साकरस निवासी इलयास ने बताया कि उसने अपनी बेटी अमजीदा का षादी दो साल पहले बिछोर गांव निवासी अकरम पुत्र रोजदार के साथ की थी। अपनी हेसियत के मुताबिक उसने काफी दान दहेज दिया था लेकिन बेटी की ससुराल वाले उससे खुष नहीं थे। आरोपी दहेज के रूप में उससे दो लाख नगद और एक कार की डिमांड करते आ रहे थे। उन्होने कई बार पंचायत के माध्यम से भी समझाया लेकिन आरोपी दहेज की डिमांड पर अडे़ रहे आखिरकार बृहस्पतिवार को दहेज के लोभियों ने उसकी बेटी को मार दिया।
जांच अधिकारी जोगेद्र सिंह ने बताया कि मृतक लडकी के पिता की षिकायत पर पति, जेठ और जेठानी सहित चार के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है। शव का माड़ी खेडा के अल आफिया अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले की जांच कर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
फ़ोटो-महिला का अल आफिया अस्पताल ने पोस्टमार्टम कराने पंहुंचे परिजन
No Comment.