मेवात में बढ़ने लगी है खसरा और गलघोंटू की बीमारी
-कोरोना काल मे टीकाकरण ने होने से बीमारी बढ़ी
-अब तक जिले में 47 संदिग्ध खसरा के मरीज सामने आए
-दो खसरा व एक गलघोटू की पुष्टि
-कोरोना के चलते जिले में 24 फीसदी टीकाकरण कम हुआ
यूनुस अलवी
ख़बरहक़, मेवात/हरियाणा
कोरोना काल मे बच्चों का टीकाकरण कम होने का खामयाजा स्वास्थ्य विभाग और बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। काफी समय बाद अचानक मेवात में खसरा और गलघोंटू जैसी जान लेवा बीमारी ने पैर पसारने शुरू कर दिए है। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगो को जागरूक करने के लिए जहा अपने डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम मैदान में उतार दी है वही लोगो को अधिक से अधिक टीकाकरण के लिए प्रेरित करने को मस्जिदों के इमाम, मौलाना और धर्म गुरुओं का भी सहारा लिया जा रहा है।
विभाग के आंकड़ों के अनुसार अकेले मरोड़ा पीएचसी के अंतर्गत दो खसरा और एक गलघोटु की पुष्टि हो चुकी है जबकि ज़िले में 47 संदिग्ध मामले सामने आए है जिनकी जांच की जा रही है।
ज़िला टीकाकरण अधिकारी डॉ बसंत दुबे ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते पिछले 2 साल में नियमित टीकाकरण में करीब 24 फीसदी की कमी आई है जिससे गलघोटू और खसरा के मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना है। उन्होंने बताया कि पहले ज़िले में 73 फीसदी टीकाकरण होता था लेकिन कोरोना के चलते 49 फीसदी ही टीकाकरण हो सका है।
उन्होंने बताया कि मेवात के मरोड़ा पीएचसी के अंतर्गत खसरा के दो केस की पुष्टि की गई है जो ढाडोली गांव के रहने वाले है। जबकि फिरोजपुर नमक में गलघोटू का एक केस मिला है।
खसरा के 47 कैस सम्भावित है स्वास्थ्य विभाग उनकी पुष्टि के लिये जांच कर रहा है।
उन्होंने बताया कि मरीजों की जांच के जिले में करीब 50 टीमें बनाई गई है जिनमे आशा वर्कर, एमपीएचडब्ल्यू मेल, आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर स्वास्थ विभाग के कर्मचारी अधिकारी शामिल है। जो गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक के साथ बीमारी की पहचान कर रही है। इसके अलावा बच्चों का टीकाकरण भी किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग गांव गांव में हेल्थ कैंप लगा कर लोगो को जागरूक कर रहे है। उनका मानना है कि लोग खुद आगे आकर जांच में सहयोग कर रहे है। इससे बीमारी का जल्द पता चल पा रहा है।
फ़ोटो 1- गलघोटू व खसरा के बारे में लोगो को जागरूक करते डॉक्टर
फ़ोटो 2 मंडी खेड़ा के अल आफ़िया अस्पताल में जांच कराने पहुंचे लोग
फ़ोटो 3 डॉ बसंत दुबे ज़िला टीकाकरण अधिकारी मेवात
No Comment.