सरकार की अनदेखी के चलते ढकोसला साबित हो रहे है आरोही मॉडल स्कूल
– 22 स्वीकृत पदों में से मात्र दो ही अध्यापक कार्यत
-नियमित प्रिंसिपल भी कार्यत नही है।
-अध्यपको की कमी के चलते बच्चे अपनी टीसी लेकर स्कूल छोड़ रहे है
-केंद्र सरकार ने हरियाणा में शिक्षा में सबसे पिछड़े 36 खंडों में आरोही स्कूल 2012 में खोले थे
-नूंह ज़िला के 5 खंडों में ये आरोही स्कूल संचालित है
यूनुस अलवी
ख़बरहक़, 12 मई 2022
मेवात/हरियाणा
बेहतरीन वातावरण, हरियाली से भरा केम्पस और आलीशान भवन देखकर ऐसा लगता है जैसे ये कोई उच्च स्तर का प्राइवेट स्कूल है। लेकिन ऐसा नही है बल्कि केंद्र सरकार द्वारा बेहतरीन शिक्षा देने के मकसद से देश के शिक्षा में सबसे पिछले खंडों में ये स्कूल वर्ष 2012 में खोले गए थे। जहां हरियाणा में 36 खंडों में यह स्कूल कार्यत है वही नूंह जिला के पुन्हाना, नगीना, फिरोजपुर झिरका, नूंह, तावडू और पलवल ज़िला के हथीन सहित 6 खंडों में ये स्कूल चल रहे हैं।
इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की बदकिस्मती यह है कि उनको पढ़ाने वाला कोई टीचर नहीं है अगर हम पुनहाना खंड के गांव मुंडेता गाँव मे चल रहे राजकीय मॉडल आरोही वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की बात करें तो इसमें 22 स्वीकृत पद है जिनमें से मात्र दो ही अध्यापक कार्य है। जिनमें हिंदी अंग्रेजी और गणित जैसे अध्यापक तो काफी दिन से है ही नहीं। अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि 22 अध्यापकों की जगह मात्र दो अध्यापक पढ़ाएंगे या बच्चों को संभाल कर रखेंगे। इससे यह साफ जाहिर है कि सरकार कि आरोही स्कूलों में बेहतर शिक्षा देने की योजना एक ढकोसला साबित हो रही है।
दिलचस्प बात यह है कि आरोही मुंढेता स्कूल के पास अपना प्रिंसिपल भी नहीं है बल्कि औथा स्कूल के प्रिंसिपल को अतिरिक्त चार्ज दे रखा है। सरकार और प्रशासन को इन स्कूलों की बदहाली का खूब पता है। लेकिन कोई ठोस कदम नही उठाये जा सके है।
स्कूल की छात्रा सबा नाज, छात्र मोहम्मद अरमान और साहिल खान का कहना है कि स्कूल में अध्यापकों की कमी से उन्हें काफी परेशानी हो रही है। अध्यापक पूरे ना होने की वजह से वे अपना कोर्स को पूरा नहीं कर पाते, उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
अध्यापकों की कमी की वजह से बच्चे स्कूल छोड़कर जा रहे है। बच्चों ने सरकार से मांग की है कि उनके स्कूल में जल्द से जल्द अध्यापक भेजे जाए जिससे वह पढ़ाई कर सकें।
स्कूल के प्रिंसिपल सुरेन्द कुमार गुप्ता ने बताया कि फिलहाल 6 से 8 वी कक्षा तक 15 बच्चे और 9 से 12 तक 70 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। अध्यापकों की कमी के चलते बच्चे या तो दाखिला नहीं लेते या फिर दाखिला लेने के बाद चले जाते हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल में अध्यापकों के 22 पद स्वीकृत हैं जिनमें से 2 अध्यापक जोयाग्राफी और कॉमर्स के ही कार्य थे अन्य विषयों का कोई भी अध्यापक कार्य नहीं है। अध्यापकों की कमी के बारे में बार-बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है अब यह तो सरकार को ही देखना है कि यहां पर कब और कितने अध्यापक भेजने हैं उन्होंने बताया कि इस स्कूल में बच्चों का एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के बाद ही किया जाता है यानी कि क्वालिटी के बच्चों का ही एडमिशन होता है। अगर स्कूल में पर्याप्त टीचर हो तो इन स्कूलों से निकलने वाले बच्चे मेवात का नाम रोशन कर सकते हैं।
फ़ोटो- आरोही वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुंढेता मेवात
फ़ोटो। आरोही स्कूल में पढ़ते बच्चे
Author: Khabarhaq
Post Views: 409
No Comment.