Khabarhaq

मेवात में जल्द शिक्षक नहीं भेजे तो करेंगे आंदोलन: विधायक आफताब अहमद 

Advertisement

मेवात में जल्द शिक्षक नहीं भेजे तो करेंगे आंदोलन: विधायक आफताब अहमद 
यूनुस अलवी
ख़बरहक़, 12 मई 2022
नूंह विधायक व कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने शुक्रवार को जिला कांग्रेस मुख्यालय नूंह पर कांग्रेस कार्यकर्तओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा जजपा सरकार मेवात की शिक्षा प्रणाली को पूरी तरह से ध्वस्त करने का काम कर रही है। ऐसा करके प्रदेश सरकार मेवात से भेदभाव कर रही है।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि मेवात में शिक्षकों की भारी कमी है, आधे से अधिक पद रिक्त हैं और सैंकड़ों स्कूल एक या दो शिक्षकों के भरोसे चल रहे हैं, विज्ञान के शिक्षक और भी कम हैं। हाल ही में विधान सभा में भी ये मामला उठाया, शिक्षा मंत्री से बैठक हुई जिसके फैसले व सुझाव अभी तक अमल में नहीं लाए गए हैं। ये दर्शाता है कि प्रदेश सरकार मेवात की शिक्षा को लेकर कितनी लापरवाह है। उन्होंने बीजेपी जजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के पास मेवात की शिक्षा व विकास के लिए ना नीति है और ना नियत।
आफताब अहमद ने कहा कि मेवात में मेवात माडल स्कूल काफी हद तक अच्छा काम कर रहे थे लेकिन भाजपा जजपा सरकार ने उन्हें शिक्षा विभाग में सम्मिलित करके उनका बेडा गर्क कर दिया। जो सरकार सरकारी स्कूल नहीं चला पा रही थी तो वो कैसे मेवात माडल स्कूल चलाती। मेवात माडल स्कूलों का मकसद मेवात में अच्छी और सस्ती शिक्षा देना था जिसे सरकार ने मिटा दिया। बता दें कि आफताब अहमद ने सरकार की मेवात माडल स्कूलों को शिक्षा विभाग को सौंपने का विरोध किया था।
आफताब अहमद ने कहा कि शीत काल सत्र में उन्होंने मेवात की शिक्षा से जुडे मुद्दों को उठाया था और सरकार ने आश्वासन दिया था कि एक महीने में उन्हें पूरा कर दिया जाएगा, इनमें मेवात में शिक्षक भेजने की मांग भी शामिल थी लेकिन पांच महीने बीत जाने के बाद भी मांगे पूरी नहीं हुई हैं। बीते दिनों भी आफताब अहमद ने शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों से शिक्षकों को मेवात भेजने की मांग की है।
आफताब अहमद ने विधान सभा व शिक्षा मंत्री के समक्ष मांग करते हुए कहा था कि अन्य जिलों से मेवात आने के इच्छुक शिक्षकों को मेवात अतिरिक्त भत्ते के साथ तुरंत भेजा जाए,  स्थाई शिक्षक भर्ती तक मेवात के पात्र स्थानीय युवाओं को शिक्षक लगाया जाए और उर्दू जैसे विषयों के शिक्षकों की भर्ती की जाए।
आफताब अहमद ने कहा कि दो साल से चिलावली में मेवात माडल स्कूल बनकर तैयार है लेकिन सरकार शुरू नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए जिले में आधा दर्जन आरोही माडल स्कूल कांग्रेस की हुड्डा सरकार में बनाए गए थे लेकिन आज वो भी बिना शिक्षक अपने मूल उद्देश्य को पूरा नहीं कर पा रहे हैं।
विधायक आफताब अहमद ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में महिला शिक्षक भर्ती अलग से की जाए ताकि सरकारी कन्या विद्यालयों में शिक्षकों की कमी ना हो।
आफताब अहमद ने कहा कि प्रदेश सरकार स्कूलों के पाठ्यक्रम से इतिहास को जमा घटा कर रही है, सरकार को छात्रों के वर्तमान व भविष्य की कोई चिंता नहीं है।
उन्होंने कहा कि अगर मेवात में शिक्षकों की कमी पूरी करने व अन्य मांगो को जल्द पूरा नहीं किया तो तीनों विधायक बडा विरोध प्रदर्शन करेंगे। हम तीनों कांग्रेस विधायक सामूहिक रूप से इन मांगों को उठाते आ रहे हैं।
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website