दूल्हा के साथ मारपीट व लूटपाट करने के आरोप में चार के खिलाफ मामला दर्ज
ख़बरहक़
पिनगवां
11 मई को कस्बा पिनगवां में दुल्हा और अन्य लोगों के साथ की गई मारपीट के आरोप में पिनगवां पुलिस ने दूल्हा के पिता इसलाईल निवासी पापड़ा की षिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मारपीट करने, लूटपाट करने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
पिनगवां थाना प्रभारी ओमबीर ने बताया कि गांव पापड़ा निवासी इसमाईल ने षिकायत देकर आरोप लगाया कि उसके लडके आकिल की 11 मई को ष्षादी थी। वे दिन के करीब एक बजे बारात लेकर उटावड जा रहे थे। जब वे दुल्हा पिनगवां में नियाजुद्दीन साईकल वाले की दुकान के पास पहंुचा तो सामने से मुबारिक, मुजीब, इकराम, अषफाक पुत्राण नसरू निवासी पिनगवां ने दुल्हा की गाडी को रोक लिया। उसके बाद आरोपियों ने बिना कुछ कहे ही लाठी डंडों से मारपीट षुरू कर दी है। जिसमें आकिल सहित कई लोग घायल हो गये। षिकायत में कहा गया कि उसके बाद आरोपी गाडी में रखे बैग को लेकर भाग गये जिसमें दो तोला सोना की हंसली, डेढ़ तोला सोला की गुलीबंद, 47 हजार रूपये नगद थे। लूट कर जांने से मारने की धमकी देकर भाग गये।
उन्होने बताया कि षिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
No Comment.