हरियाणा में पंचायत चुनावो की तैयारी शुरू, पंच, ब्लॉक समिति व जिला परिषद वार्ड वाइज मतदाता सूची तैयार करने के चुनाव आयोग ने दिए आदेश।
यूनुस अलवी
नूंह/मेवात, 20 मई
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत अजय कुमार ने कहा कि हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना 13 मई 2022 में वर्णित हिदायतों व निर्देशों के अनुसार 01 जनवरी 2022 को क्वालीफाईंग तिथि मानकर तथा 05 जनवरी 2022 को प्रकाशित की गई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के आधार पर जिला नूंह की पंचायती राज संस्थाओं की वार्ड वाइज मतदाता सूची तैयार की जा रही है। वे सभी नागरिक जिनका नाम पंचायती राज संस्थाओं की मतदाता सूची में नहीं है, (यदि किसी अपात्र मतदाता / मृतक / स्थान छोडक़र चले गये अथवा डबल दर्ज है), किसी के नाम इत्यादि में गलती है अथवा किसी दूसरे वार्ड / मतदान केन्द्र से अपना नाम बदलवाना चाहता है, तो संबंधित निम्नलिखित जिला निर्वाचन अधिकारी के पास निर्धारित फार्म में दावे-आपत्तियां 15 जून 2022 से 21 जून 2022 को सांय 4:00 बजे तक 19 जून रविवार को छोडक़र प्रस्तुत कर सकेंगे जिसका निपटारा जिला निर्वाचक अधिकारियों द्वारा 28 जून तक किया जायेगा।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत द्वारा आगामी 01 जुलाई तक प्राप्त अपील का निपटारा 06 जुलाई तक किये जाने के पश्चात पंचायती राज संस्थाओं की मतदाता सूचियों का वार्ड वाईज अंतिम प्रकाशन 22 जुलाई को कर दिया जायेगा।
निम्र अधिकारियों के पास दे सकते है दावे व आपत्तियां जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में नियुक्त अधिकारियों का पद व नाम : एसडीएम नूंह, एसडीएम तावडू़, एसडीएम पुन्हाना, एसडीएम फिरोजपुर-झिरका, डिप्टी सीईओ एमडीए नूंह, जीएम रोडवेज नूंह, डीआरओ नूंह।
जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में नियुक्त सहायक अधिकारियों का पद व नाम : बीडीपीओ नूंह, बीडीपीओ तावडू़, बीडीपीओ पुन्हाना, बीडीपीओ फिरोजपुर-झिरका, बीडीपीओ इंडरी, बीडीपीओ नगीना, बीडीपीओ पिनगवां ।
No Comment.