Khabarhaq

VEDIO-सिंगार के शौकीन हत्त्याकांड के दोषियों को जल्द गिरफ्तार करे पुलिस-विधायक आफ़ताब अदमद -मृतक शौकीन के परिजनों से मिले आफताब अहमद, एस पी, डीएसपी से बात कर कडी कारवाई को कहा

Advertisement

सिंगार के शौकीन हत्त्याकांड के दोषियों को जल्द गिरफ्तार करे पुलिस-विधायक आफ़ताब अदमद
-मृतक शौकीन के परिजनों से मिले आफताब अहमद, एस पी, डीएसपी से बात कर कडी कारवाई को कहा
-हथीन के उतवाड़ गांव में शौकीन की पीट पीट कर हत्या कर दी थी।

यूनुस अलवी

मेवात


सिंगार के ड्राईवर शौकीन की हत्या जंघन्य अपराध है, हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करे पुलिस, BJP-JJP राज में कानून व्यवस्था चौपट- विधायक दल के उपनेता चौधरी आफ़ताब अहमद।

कांग्रेस विधायक दल के उप नेता व नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद रविवार को सिंगार गांव पहुंचे और मृतक शौकीन के परिजनों से मिलकर उनका ढाढस बंधाया और हर मदद का आश्वासन दिया। आफ़ताब अदमद ने कहा जिस तरह ड्राइवर शौकीन को बेरहमी से मारा गया है, इसका खुलासा वाइरल वीडियो से हुआ है। ये एक जघन्य अपराध है। शौकीन हत्त्याकांड में शामिल सभी हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
नूंह से कॉंग्रेस विधायक आफताब अहमद ने कहा मृतक ड्राइवर शौकीन के भाई तौफीक ने उसे बताया है कि भुड़पुर निवासी सेकूल ने ट्रक का डीजल चोरी का इल्जाम लगाते हुए एक दर्जन लोगों के साथ मिलकर उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी थी।


आफ़ताब अदमद ने कहा सिंगार गांव के शौकीन की निर्मम हत्या में अभी तक एक ही आरोपी की गिरफ्तारी हुई है, इससे ज़ाहिर होता हैं कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में दिलचस्पी कम दिखा रही है। जबकि वाइरल तीन वीडियो में ज़िज़ तरीके से कई लोग शौकीन को पीट रहे है वह एक जघन्य अपराध है।।
कांग्रेस विधायक दल उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने मौके से ही पलवल के कार्यवाहक पुलिस कप्तान व डीएसपी से बात कर दोषी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने को कहा है और कहा कि जो दोषी हैं उन्हें कठोर सजा मिले और पीड़ित परिवार को न्याय मिले। वही हरियाणा सरकार को भी चाहिय की पीड़ित परिवार को इंसाफ मिले इसलिए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कराया जाए।
पुलिस कप्तान और डीएसपी ने चौधरी आफताब अहमद को आश्वस्त किया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।

विधायक आफताब अहमद ने मौके पर मौजूद पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि संविधान किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं देता है और अगर कोई दोषी है भी तो उस पर कानून ही कार्रवाई कर सकता है लेकिन जिस प्रकार से सिंगार गांव के शौकीन को बर्बरतापूर्ण तरीके से मारा गया और फिर सोशल मिडिया पर उनकी वीडियो बनाकर वायरल किये गए वो शर्मनाक और निंदनीय है।

नूंह विधायक आफताब अहमद ने प्रदेश की जजपा बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था शून्य है। अपराधियों के हौंसले आज कल इतने बुलंद हैं कि वो अपराध करके खुद अपनी विडिओ बनाकर सोशल मिडिया पर डालते हैं, ये दर्शाता है कि उन्हें पुलिस व कानून का कोई खौफ नहीं है।

आफताब अहमद ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार में गरीब आदमी को न्याय मिलना बडा मुश्किल हो गया है, अपराधियों के लिये भ्रष्ट कानून व्यवस्था खूब फल फूल रही है। जघन्य अपराध के बाद भी अगर कोई दोषी कानून से बच जाए तो ये व्यवस्था के लिए शर्मनाक है।

आफताब अहमद ने कहा कि अगर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो मामले को आगे भी उठाया जा सकता है। पीड़ित परिवार को जिस सहयोग की आवश्यकता होगी वो सहयोग किया जाएगा।इस दौरान सिंगार गांव के सैंकडों लोग वहां मौजूद थे।

वही सिंगार गांव में पीड़ित परिवार के पास विधायक आफताब के पहुंचने पर पीड़ित परिवार ने आफताब अहमद का धन्यवाद किया है और उम्मीद जताई है कि अब पुलिस प्रशासन जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सकेगा उन्होंने इलाके के राजनेताओं से मांग की है कि शौकीन ड्राइवर के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कराने के लिए सरकार और प्रशासन पर दबाव बनाया जाए।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website