चोरी, डकैती की योजना, धोखाधडी सहित संगीन वारदातों में वांछित 3 हजार रुपये का ईनामी, अन्तर्राज्यीय अहमद कोद गैंग के बदमाश सलीम उर्फ गंजा रिठट अवैध हथियार के साथ पुलिस के हत्ते चढ़ा।
यूनुस अलवी
मेवात-हरियाणा
जिला नूंह पुलिस को मिली बडी कामयाबी, करीब डेढ दर्जन लूट, अवैध हथियार रखने, डकैती, हत्या का प्रयास, चोरी, डकैती की योजना बनाने, धोखाधडी व अन्य प्रकार की संगीन वारदातों में वांछित 3 हजार रुपये के ईनामी, अन्तर्राज्यीय अहमद कोद गैंग के बदमाश सलीम उर्फ गंजा निवासी रिठट जिला नूंह को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार –
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय, जिला पुलिस नूंह से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रभारी अपराध जांच शाखा, नूंह निरीक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने काफी समय से फरार करीब डेढ दर्जन लूट, अवैध हथियार रखने, डकैती, हत्या का प्रयास, चोरी, डकैती की योजना बनाने, धोखाधडी व अन्य प्रकार की संगीन वारदातों में वांछित 3 हजार रुपये के ईनामी अन्तर्राज्यीय अहमद कोद गैंग के बदमाश सलीम उर्फ गंजा निवासी रिठट जिला नूंह को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
प्रभारी अपराध जांच शाखा, नूंह निरीक्षक नरेश कुमार ने बतलाया कि दिनांक 22.05.2022 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सलीम उर्फ गंजा पुत्र सिराजुद्दीन निवासी रिठट जिला नूंह अपराधी किस्म का व्यक्ति है और अहमद कोद गैंग का सक्रिय सदस्य है तथा विभिन्न राज्यों में लूट, अवैध हथियार रखने, डकैती, हत्या का प्रयास, चोरी, डकैती की योजना बनाने, धोखाधडी व अन्य प्रकार की संगीन वारदातों में वांछित है । जिस पर थाना कामा जिला भरतपुर राजस्थान से ईनाम घोषित है । और अपने पास हमेशा अवैध हथियार रखता है । जो इस समय अवैध हथियार सहित जोगीपुर रोड़ पर कहीं जाने कि फिराक में खडा है । जिस सूचना पर सहायक उप-निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित करके उक्त स्थान पर दबिश देकर बदमाश को काबू किया । काबू किये गये बदमाश की पहचान सलीम उर्फ गंजा उपरोक्त के रुप में हुई । तलाशी के दौरान बदमाश सलीम उर्फ गंजा उपरोक्त के कब्जा से एक देशी कट्टा 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ । बदमाश सलीम उर्फ गंजा उपरोक्त के खिलाफ थाना शहर नूंह में संबन्धित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज रजिस्टर करके मुकदमा में बदमाश को नियमानुसार गिरफ्तार करके गहनता से पूछताछ की गई । जो प्रथम पूछताछ में बदमाश सलीम उर्फ गंजा उपरोक्त ने उपरोक्त मुकदमा के अतिरिक्त थाना नगीना क्षेत्र में 3 डकैती, हत्या का प्रयास व डकैती की योजना बनाने की वारदातें, थाना कामा जिला भरतपुर राजस्थान क्षेत्र में डकैती की 1 वारदात, थाना किशनगढ जिला अलवर राजस्थान में डकैती की 1 वारदात, थाना फतेहपुर बेरी दिल्ली में हत्या का प्रयास की 1 वारदात, जिला गुरुग्राम में चोरी करने की 2 वारदातें, थाना फरीदाबाद में चोरी व डकैती करने की 2 वारदातें, थाना सदर अलवर राजस्थान में डकैती की 2 वारदातें, थाना पंजाबी बाग दिल्ली लूट की 1 वारदात, थाना तावडू जिला नूंह में दहेज के 1 मामले में, थाना नूंह में चोरी की 1 वारदात व थाना तिंजारा राजस्थान में लूट की 1 वारदात जिसमें वह 3 हजार का ईनामी बदमाश है, को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अन्जाम देना कबूल किया है । मुकदमा के संबन्ध में बदमाश सलीम उर्फ गंजा उपरोक्त से पूछताछ जारी है । बदमाश सलीम उर्फ गंजा उपरोक्त की गिरफ्तारी की सूचना संबन्धित पुलिस को दी गई है । बदमाश सलीम उर्फ गंजा उपरोक्त को आज नियमानुसार अदालत में पेश करके और अधिक गहनता से पूछताछ के लिये पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा ।
No Comment.