सरकारी स्कूलों में बच्चों के अधिक से अधिक दाख़िले बढ़ाने के लिए निकाला गया प्रवेश उत्सव रैली ।
यूनुस अलवी
मेवात
आज रायपुर संकुल के राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय रायपुर में बच्चों के ज्यादे से ज्यादे सरकारी स्कूलों में प्रवेश को बढ़ावा देने के लिए प्रवेश उत्सव रैली निकाला गया , प्रवेश उत्सव रैली को संकुल प्रभारी प्रोमिला कुमारी व प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर राजेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया , इस रैली के माध्यम से गाँव वालों के बीच ये संदेश देने का प्रयास किया गया कि आप सभी अपने बच्चों का दाख़िला सरकारी स्कूलों में जरूर कराये , इसके साथ ही सरकारी स्कूलों में छात्रों को मुहैय्या करायी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी अवगत कराया गया , अभिभावकों/ग्रामवासियों को सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न छात्रवृत्ति व अन्य योजनाओं के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया गया साथ ही अभिभावकों से ये भी अपील किया गया कि वो प्रतिदिन अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजें जिससे उसके अंदर पढ़ाई को लेकर रूचि बनी रहे , कोरोना महामारी के बाद से लड़कियों के सरकारी स्कूलों में दाखिलों में आयीं कमी को ध्यान में रखते हुए इस विषय को रैली में प्रमुखता से रखा गया कि एक-एक बच्चियों का माता-पिता स्कूलों में दाखिला जरूर कराये , ये विषय शिक्षा विभाग व सरकार दोनों के लिए बहुत चिंता का विषय बना हुआ है कि कैसे दोबारा से उन सभी बच्चियों को स्कूल लाया जाये जो कोरोना काल मे किन्हीं कारणों से दूर हो गयीं ।
इस रैली को सफल बनाने में ऊर्जा से भरपूर सभी छोटे बालक-बालिका , विद्यालय के समस्त शिक्षकगण , ग्रामपंचायत के सदस्यगण , एस0एम0सी के सदस्य , आंगनबाड़ी , मिड डे मील वर्कर , अभिभावक व पीरामल फॉउंडेशन से प्रोग्राम लीडर चंदन वर्मा व गाँधी फ़ेलो दुर्गेश सिंह का भरपूर सहयोग रहा , कार्यक्रम के अंत मे सभी प्रतिभागियों के लिए पीरामल फॉउंडेशन की तरफ से केले व जूस का वितरण किया गया ।
No Comment.