Khabarhaq

मेवात के केएमपी सड़क पर हादसा दो मेवाती व 2 श्रद्धालुओं सहित 4 की मौत, 7 घायल। -सभी घायल अस्पताल में उपचाराधीन। पुलिस कार्रवाई में जुटी।

Advertisement

मेवात के केएमपी सड़क पर हादसा दो मेवाती व 2 श्रद्धालुओं सहित 4 की मौत, 7 घायल।
-सभी घायल अस्पताल में उपचाराधीन।
पुलिस कार्रवाई में जुटी।

 

ख़बरहक़
तावडू, 25 मई 2022

उपमंडल की सीमा से गुजर रहे कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर बुधवार की सुबह सुबह दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 श्रद्धालुओं सहित 4 की मौत हो गई। जबकि 7 अन्य घायल हैं, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। तो वहीं पुलिस कार्रवाई में जुटी है।


रतलाम निवासी दीपक पवार ने बताया कि वह और उनके नजदीकी केदारनाथ बद्रीनाथ से दर्शन कर महिंद्रा पिकअप में सवार होकर खाटू जयपुर लौट रहे थे, उन्होंने बताया कि इससे पहले उन्होंने खाटू श्याम दर्शन करने के बाद वहां से बद्रीनाथ जाने के लिए वाहन किराए पर लिया था बुधवार को लौटते सुबह साढ़े पांच के करीब जब वह तावडू उपमंडल के अंतर्गत केएमपी डिंगरहेडी की सीमा में पहुंचे तो सामने चल रहे एक ट्रोला ने अचानक से ब्रेक लगा दी जिससे उनकी गाड़ी असंतुलित होकर ट्रोले से टकरा गई,इस भीषण सड़क दुर्घटना में एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 8 गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें एक श्रद्धालु की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई ,वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। श्रद्धालुओं में 4 से 5 महिलाएं भी शामिल थी। इसके अलावा इसी घटनास्थल से लगभग डेड किलोमीटर की दूरी पर गांव कलवाड़ी की सीमा में एक भीषण सड़क दुर्घटना में ही मोटरसाइकिल सवार दो और व्यक्तियों की मौत हो गई।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

एडवोकेट असद हयात का इंतकाल – न्याय की लड़ाई लड़ने वाला एक मजबूत आवाज़ खामोश • पहलू खान मॉब लिंचिंग केस से लेकर साहिब हत्याकांड, डिग्रहेडी डबल मर्डर, डबल गैंग रेप कांड, घाटमिका के नासिर – जुनेद हत्याकांड, आसिफ खेड़ा खलीलपुर हत्याकांड में मजबूती से पैरवी की

सीएम फ्लाइंग का छापा, घरेलु गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी का किया भंडाफोड़, • मौके से 166 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद, मुकदमा दर्ज • ईरसाद वा आलम को नूंह पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो टेंपू भी कब्जे में लिए

• श्रम विभाग नूंह व गुरुग्राम के उद्योगों में फर्जी घटनाएं दिखाकर बीमा कंपनियों से मुआवजा लेने के मामले की जांच शुरू • श्रम विभाग कार्यालय नूंह में पहुंचे SIC अध्यक्ष डॉ अब्दुल माजिद, 800 फाइलों की जांच शुरू, बड़े घोटाले का अंदेशा • विशेष जांच कमेटी ने प्रमुख फाइलें कब्जे में लेकर 100 से अधिक को नोटिस जारी किए

Please try to copy from other website