Khabarhaq

VEDIO-सिंगार के ड्राइवर शौकीन के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बनाई बड़ी योजना

Advertisement

-सिंगार के ड्राइवर शौकीन के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बनाई बड़ी योजना

यूनुस अलवी
मेवात-हरियाणा

सिंगार गांव ड्राइवर शौकीन के हत्यारों की अब खैर नहीं पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 3 टीमो का गठन किया। इतना ही नही पुलिस आरोपियों की तलाश में गुप्तचर विभाग और मुखबिरों का भी सहारा ले रही है। अब तक पुलिस शौकीन के मुख्य हत्यारे सेकूल को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
उटावड़ थाना प्रभारी छत्रपाल ने बताया कि ड्राइवर शौकीन मामले में पुलिस ने तीन टीम गठित की हैं जिससे आरोपियों को जल्द धरपकड़ की जा सके।


TV News

ड्राईवर शौकीन सिंगार के हत्यारे जल्द होंगे, सालखो के पीछे,

—-

थाना प्रभारी ने बताया कि शौकीन के दो हत्यारे राजस्थान के भी रहने वाले है उनकी गिरफ्तारी के लिए भी एक टीम गठित की है। वही अभी तक शौकीन के हत्यारों की गिरफ्तारी ने होने से पीड़ित परिवार के लोगो की नाराजगी बढ़ती जा रही है।
आपको बता दें कि मेवात जिले के सिंगार गांव निवासी ड्राईवर शौकीन की 15 मई को अपहरण कर सेकूल, उसके बेटों सहित एक दर्जन लोगों ने पीट पीट कर हत्या कर दी थी। आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए शौकीन के शव को भी हथीन फेंक दिया था। इतना ही आरोपियों ने शौकीन की बेरहमी से पिटाई करते हुए की खुद वीडियो बनाई और उनको सोसल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। इससे ज़ाहिर होता है कि आरोपियों में पुलिस का कोई खोफ नही है।
आरोपी सेकूल जो एक ट्रक कम्पनी में बतौर फ़ौरमेन कार्यत थे। जो भुड़पुर का रहने वाला है जो काफी समय से उतावड चोक पर परिवार सहित रहता है। अब ये तो समय ही बताएगा कि पुलिस शौकीन के हत्यारों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है।
ख़बरहक़ टीवी के लिए यूनुस अलवी की रिपोर्ट

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

एडवोकेट असद हयात का इंतकाल – न्याय की लड़ाई लड़ने वाला एक मजबूत आवाज़ खामोश • पहलू खान मॉब लिंचिंग केस से लेकर साहिब हत्याकांड, डिग्रहेडी डबल मर्डर, डबल गैंग रेप कांड, घाटमिका के नासिर – जुनेद हत्याकांड, आसिफ खेड़ा खलीलपुर हत्याकांड में मजबूती से पैरवी की

सीएम फ्लाइंग का छापा, घरेलु गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी का किया भंडाफोड़, • मौके से 166 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद, मुकदमा दर्ज • ईरसाद वा आलम को नूंह पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो टेंपू भी कब्जे में लिए

• श्रम विभाग नूंह व गुरुग्राम के उद्योगों में फर्जी घटनाएं दिखाकर बीमा कंपनियों से मुआवजा लेने के मामले की जांच शुरू • श्रम विभाग कार्यालय नूंह में पहुंचे SIC अध्यक्ष डॉ अब्दुल माजिद, 800 फाइलों की जांच शुरू, बड़े घोटाले का अंदेशा • विशेष जांच कमेटी ने प्रमुख फाइलें कब्जे में लेकर 100 से अधिक को नोटिस जारी किए

Please try to copy from other website