Khabarhaq

एमिनेंट सिटीजन के फर्जी हस्ताक्षर कर पुलिस सीएम विंडो की षिकायतों को कर रही है डिस्पोज -एमिनेंट सिटीजन धमेंद्र सोनी से पिनगवां पुलिस की सीटीएम व एसपी नूंह से की  शिकायत -पुलिस द्वारा एमिनेंट सिटीजन के फर्जी हस्ताक्षर करने की शिकायत मुख्यमंत्री को भेजी

Advertisement

एमिनेंट सिटीजन के फर्जी हस्ताक्षर कर पुलिस सीएम विंडो की षिकायतों को कर रही है डिस्पोज
-एमिनेंट सिटीजन धमेंद्र सोनी से पिनगवां पुलिस की सीटीएम व एसपी नूंह से की  शिकायत
-पुलिस द्वारा एमिनेंट सिटीजन के फर्जी हस्ताक्षर करने की शिकायत मुख्यमंत्री को भेजी

यूनुस अलवी
मेवात
हरियाणा सरकार द्वारा सीएम विंडों की मार्फत लोगो की समस्याओं का निवारण प्रशासन द्वारा किये जाने और सरकार द्वारा नियुक्त एमिनेंट सिटीजन से प्रषासन को जांच सत्यापन कराने के बाद ही शिकायत का निवारण किया जाना जरूरी है। पिनगवां थाने में ऐसा नहीं हो रहा है बल्कि पुलिस अधिकारी खुद ही एमिनेंट सिटीजन के फर्जी हस्ताक्षर कर सीएम विंडों की शिकायतों को डिस्पोज कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पिनगवां कस्बे का सामने आया है। एमिनेंट सिटीजन धमेंद्र सोनी ने पिनगवां पुलिस अधिकारियों द्वारा उसके फर्जी हस्ताक्षर कर सीएम विंडो डिस्पोज किये जाने पर नूंह के सिटी मजिस्ट्रेट, जिला पुलिस कप्तान नूंह को लिखित शिकायत देकर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाने की मांग की है। वहीं फर्जी हस्ताक्षर करने के मामले की मेवात के कई एमिनेंट सिटीजन ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को शिकायत भेजकर कठोर कार्रवाई की मांग की है।


कस्बा पिनगवां निवासी शिकायतकर्ता एंव एमिनेंट सिटीजन धर्मेंद्र सोनी ने बताया कि सरकार का प्रयास है कि क्षेत्र के लोगो की शिकायत व समस्याओं का प्रशासन द्वारा उचित निवारण हो, जिसके लिए शिकायतकर्ता व प्रशासन के बीच में एमिनेंट सिटीजन की नियुक्ति की हुई है। ताकि शिकायतकर्ता को उचित समाधान मिल सके। एमिनेंट सिटीजन को सीएम विंडो पर आई शिकायतों पर शिकायतकर्ता की संतुष्टि न्याय मिलने के बाद ही हस्ताक्षर करना होता है, जिसके बाद उस शिकायत को सीएम विंडो पोर्टल पर चढ़ाया जाता है। लेकिन पिनगवां थाना के अंतर्गत आ रही आमजन की शिकायतों पर पुलिस शिकायतकर्ता को संतुष्ट किये बिना एवं एमिनेंट सिटीजन को शिकायत के बारे में अवगत ना कराकर खुद ही एमिनेंट सिटीजन के फर्जी हस्ताक्षर करके खाना पूर्ति कर सरकार और षिकयतकर्ता के साथ धोखा कर रहे हैं।
धर्मेंद्र सोनी ने बताया कि उनके फर्जी हस्ताक्षर करके शिकायतों की खाना पूर्ति किये जाने की जानकारी उन्हें तब मिली जब एक शिकायत पिनगवां निवासी इच्छिता पुत्री इंद्रजीत द्वारा पिनगवां थाना पुलिस सम्बंधित सीएम विंडो में लगाई गई थी। जिसमे थाना प्रबंधक ने उस शिकायत के बारे में शिकायतकर्ता को भी जांच में नहीं बुलाया बल्कि न ही उससे हस्ताक्षर कराये बल्कि एमिनेंट सिटीजन (धर्मेंद्र सोनी) के फर्जी हस्ताक्षर कर पिनगवां पुलिस ने शिकायत की खानापूर्ति कर सीएम विंडो पोर्टल पर भेज दिया।
एमिनेंट सिटीजन धर्मेंद्र सोनी ने बताया कि पुलिस द्वारा इस तरह फर्जी हस्ताक्षर करके शिकायतों को दबाया जा रहा है। जनता के साथ-साथ सरकार को भी धोखा दिया जा रहा है। उन्होने कहा पता नहीं पिनगवां पुलिस कितने दिनों से उसके फर्जी हस्ताक्षर कर सीएम विंडो की शिकायतों की खानापूर्ति कर रही है। उन्होने कहा संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई किये जाने के लिए उन्होने सिटी मजिस्ट्रेट नूंह और जिला पुलिस कप्तान वरूण सिंगला को शिकायत की है। इसके अलावा कई एमिनेंट सिटीजन सदस्यों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी शिकायत भेजी है।

क्या कहते हैं पिनगवां थाना प्रभारी
पिनगवां थाना प्रभारी ओमबीर का कहना है कि यह मामला उनकी जानकारी में आया है। जिस शिकायत की बात की जा रही है उसकी जांच एएसआई भरत पाल कर रहे थे। इस मामले की जांच कराई जायेगी की एमिनेंट सिटीजन के हस्ताक्षर फर्जी हैं या असली है।

 

फ़ोटो-शिकायतकर्ता धर्मेंद्र सोनी एमिनेंट सिटीजन

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website