कांग्रेस को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं इसलिए छुपाये फिर रही है-मोहसिन चौधरी
-नूंह से अलवर बोर्डर तक दो महिने में फॉरलेन सडक का कार्य होगा शुरू जायेगा
यूनुस अलवी
मेवात
जननायक जनता पार्टी की अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेष अध्यक्ष मोहसिन चौधरी शुक्रवार को नूंह जिला के कस्बा पिनगवां पहुंचे इस मौके पर उन्होने पिनगवां में जजपा के वरिष्ट नेता ऐडवोकेट जावेद खान के निवास पर कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा कि चुनावों से पहले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जो वादे किये उनको पूरा किया गया है।
जिनमें प्रदेष के युवाओं को उद्योगों में 75 फीसदी आरक्षण की बात हो या फिर पंचायतों में महिलाओं को 50 फीसदी व बीसीए वर्ग को 8 फीसदी आरक्षण सभी पूरा किया। इसके अलावा गांव के डीपों के लाईसैंस भी 33 फीसदी महिलाओं को दिये गये है।
बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुऐ मोहसिन चौधरी ने कहा कि नूंह से राजस्थान बोर्डर तक सडक को फॉर लेने बनाने का कार्य दो महिने के अंदर षुरू कर दिया जायेगा। उन्होने कहा कांग्रेस को अपने विधायकों पर ही भरोसा नहीं हैं इसलिए उनको छुपाते फिर रहे है। उनका दावा है कि जजपा और भाजपा मिलकर प्रदेष की दोनो राज्य सभा की सीटों पर कब्जा करेगी। उन्होने कहा नगर परिषद की 18 सीटों में से भाजपा 14 और 4 सीटों पर जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी मिलकर चुनाव लड़ रहे है। नगर पालिका में सिंबल पर चुनाव लडे या फिर बिना सिंबल के ये जिला इकाई पर छोड़ दिए हैं।
इस मौके पर जावेद ऐडवोकेट, बक्कर कुरैषी, नियाज मोहम्मद, चौधरी गफफार खान, डाक्टर गुलाब, जावेद ठेकेदार, जावेद वकील, सरफराज सरपंच, डाक्टर रहमुद्दीन, खुरषीद, रिजवान सरपंच,मोलाना अब्बास, कमरूदीन, मास्टर अमजद, ऐडवोकेट महेष,साकिर, असलम सरपंच, रिजवान सरपंच सहित काफी प्रमुख लोग मौजूद रहे।
No Comment.