जेजेपी-बीजेपी संयुक्त उम्मीदवार संजय मनोचा नूंह नगर परिषद चेयरमैन के लिए करेंगे नामांकन*
*नूंह नगर परिषद चुनाव को लेकर जेजेपी-बीजेपी पार्टी ने की संयुक्त बैठक*
*दोनों पार्टी के आलाकमान का निर्णय के बाद नूंह सीट जेजेपी के खाते में तय*
यूनुस अलवी
मेवात
आज जिला मेवात में शहरी नगर निकाय चुनाव के विचार-विमर्श हेतु जेजेपी-बीजेपी पार्टी की संयुक्त बैठक नूंह में हुई। जिसमें नूंह चेयरमैन पद के टिकट के फाइनल कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जेजेपी के राष्ट्रीय प्रचार सचिव व नूंह प्रभारी दलबीर धनखड़ व जेजेपी जिलाध्यक्ष इकबाल जैलदार,प्रदेश सचिव तैयब हुसैन घासेडिया व बीजेपी नेतागण समेत अनेक पदाधिकारी व नेतागण उपस्थित रहे। मीटिंग में नूंह नगर परिषद चेयरमैन पद पर उम्मीदवार का नाम तय करने के लिए सभी नेताओं ने अपने विचार रखे तथा मजबूती के साथ चुनाव लड़ने की रणनीति तैयार की। इसके तहत संजय मनोचा का नाम जेजेपी-बीजेपी संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर घोषित किया गया। जेजेपी जिलाध्यक्ष इकबाल जैलदार ने बताया कि नामांकन के लिए कार्यकर्ता जलूस नूंह मैन बाजार से शुरू होकर नई अनाज मंडी जेजेपी कार्यालय पर इकट्ठा होंगे।
इसके बाद संजय मनोचा जेजेपी-बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर नगर परिषद चेयरमैन पद के लिए नामांकन करेंगें। नामांकन में बीजेपी नेताओं के साथ-साथ जेजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंतराम तंवर,पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय महासचिव हर्ष कुमार व प्रभारी दलबीर धनकड़ शिरकत करेंगे। टिकट फाइनल का नेताओं के कार्यकर्ताओं ने जेजेपी सुप्रीम डॉक्टर अजय सिंह चौटाला,उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह,प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला का भी धन्यवाद किया गया।
जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि चेयरमैन पद की घोषणा के उपरांत कार्यकर्तागण ने में लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की गई। बैठक में राष्ट्रीय प्रचार सचिव दलबीर धनखड़,जिलाध्यक्ष इकबाल जैलदार,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बदरुद्दीन,प्रदेश सचिव तैयब हुसैन घासेडिया,वरिष्ट नेता अमन अहमद,जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन,युवा जिलाध्यक्ष वसीम अहमद, हल्का प्रधान नूंह आस मोहम्मद, नूंह मंडल अध्यक्ष हेमराज शर्मा, बीजेपी विस्तारक संजय, युवा जिला महामंत्री दिनेश नागपाल गौरव गुप्ता,जैद मोहम्मद ने भी चुनावी जीत के लिए अपने विचार रखें।बैठक में युवा प्रदेश उपाध्यक्ष नासिर हुसैन,वरिष्ठ नेता गणेश दास अरोड़ा, पंडित गोपाल शर्मा,देवेंद्र भारद्वाज, तेज सिंह,जिला उपाध्यक्ष न्याजू वीरशिका,आईटी कोऑर्डिनेटर जावेद सालाहेड़ी, पार्षद वली मोहम्मद सहित जिला नूंह विधानसभा के सभी वरिष्ठ नेता गण व पदाधिकारी ने भी भाग लिया।
Author: Khabarhaq
Post Views: 475
No Comment.