-क्रेशर बंद होने के बावजूद भी चल रही थी।
-खनन अधिकारियों को क्रेशर पर मौके पर मिला काफी पत्थर। मुकदमा दर्ज
-पुनहाना के जखोकर गांव स्थित है क्रेशर का मामला।
– महानिदेशक खान एवं भूविज्ञान विभाग द्वारा 4 अप्रैल 2022 को क्रेशर को बंद कर दिया गया था।
यूनुस अलवी
मेवात
खंड पुन्हाना का गांव जखोकर स्थित मेसर्ज डी ग्रिट उद्योग पर
27 जुलाई 2021 को 4098 मीट्रिक टन खनिज (पत्थर) पाए जाने पर महानिदेशक खान एवं भूविज्ञान विभाग द्वारा 4 अप्रैल 2022 को क्रेशर को आगामी आदेश तक निलंबित कर देने के बावजूद भी आज खनन विभाग के अधिकारियों को क्रेशर चलती हुई मिली और काफी पत्थर भी मिले। पुनहाना पुलिस ने खनन विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
महानिदेशक खान एवम भु विज्ञान विभाग द्वार 4 अप्रैल 2022 को जकोकर गांव स्थित क्रेशर का इ-रवाना पोर्टल अगले आदेश तक निलंबित किया हुआ है। जिसकी जांच करने खनन विभाग के खनन निरीक्षक भानु प्रताप व शाह आलम दीन के नेत्रत्व में क्रशर का निरीक्षण टीम जांच करने पहुंची। जांच में आया गया क्रेशर चालू हालात में था। एक पत्थर की गाड़ी क्रेशर की होदी में खाली हो रही थी तथा एक डंपर परिसर में खड़ा था जो टीम को देखकर मौके से भाग गया। इसके अलावा क्रेशर परिषर में वाहनों के ताजा आवाजाही के निशान मौजूद थे।
खनन निरीक्षक ने बताया की जब क्रशर के मुनीम से पत्थर के बिल और कागजात मांगे तो देने से मना कर दिया। उन्होने बताया कि 27 जुलाई 2021 जांच के दौरान क्रेशर पर 4098 मैट्रिक टन पत्थर पाया गया था। जिसे बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। स्टोन क्रेशर द्वारा खरीद फरोख्त के कोई बिल कार्यलय में जमा नहीं करवाये जिस करन क्रशर का ई-रवाना रोकाने की 4 अप्रैल 2022 को आदेश जारी कर दिए थे तथा क्रेशर पर ने खरीद ने बेच पर भी पाबंदी लगा दी गई थी
No Comment.