Khabarhaq

निकाय चुनाव के लिए नामांकन भरने का 4 जून अंतिम दिन, 3 जून को काफी ने किया नामांकन

Advertisement

निकाय चुनाव के लिए नामांकन भरने का 4 जून अंतिम दिन, 3 जून को काफी ने किया नामांकन

यूनुस अलवी
नूंह 3 जून ।

नगर परिषद नूंह व नगरपालिका पुन्हाना व फिरोजपुर-झिरका के लिए हो रहे आम चुनाव-2022 के लिए नामांकन भरने का कार्य जारी है। फिरोजपुर झिरका नगर पालिका के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम रणबीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अध्यक्ष पद के लिए अल्ताप हुसैन ने तथा पार्षद पद के लिए वार्ड नम्बर-3 से ज्योति सैनी, वार्ड नं.-4 से सुभाष चन्द, वार्ड नं. 5 से सकुंत, वार्ड नं. 8 से सपना, वार्ड नं. 9 से निशा सैनी, वार्ड नं. 10 से सुमनबाला व डिम्पल, वार्ड न. 12 से गौरव, वार्ड न. 14 से सीमा , वार्ड नं. 15 से इलयास मौहम्मद व अरशद अल्वी ने अपना नामांकन पत्र भरा।

 

फिरोजपुर झिरका के  वार्ड 15 से इलयास मौहम्मद व अरशद अल्वी ने अपना नामांकन पत्र भरने जाते हुए

इसी प्रकार नगर परिषद नूंह के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम अश्विनी कुमार ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को विष्णु कुमार, सतपाल, सिकन्दर व अली मोहम्मद तथा पार्षद पद के लिए वार्ड न. 10 से ममता देवी ,उपासना जैन, रितु कुमारी व कृष्णा, वार्ड न. 13 से कीर्ति वर्मा, वार्ड न. 7 से सरोज कुमारी व हरीचन्द, वार्ड न. 2 तारिक, नसीर अहमद व सद्दाम हुसैन, वार्ड न.5 से नीना गुप्ता, वार्ड नं 9 से राजकुमारी, वार्ड नं. 11 से पूजा व इन्द्रारानी, वार्ड न. 4 से सलीम व नफीसा, वार्ड न. एक से वसीम व रिजवान ने अपना नामांकन पत्र भरा
नगर पालिका पुन्हाना के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम मनीषा शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को अध्यक्ष पद के लिए सम्सूद्दिन व अबरार तथा पार्षद पद के लिए वार्ड न. एक से सावकर, चमन व अमन, वार्ड न. 2 से असलम व जाकिर हुसैन, वार्ड न. 4 से लाला राम, कयूम, शौकिन व इलियास, वार्ड न. 6 से जाहिद हुसैन व साजिद, वार्ड न. 7 से नीतू व सबन, वार्ड न. 8 से पायल, वार्ड न. 9 से भगवान देई, चांदनी, अमित कुमार, मनोज कुमार,गौरव, वार्ड नं. 10 से अशोक, सोनू, सतपाल व रजनी रानी, वार्ड नं. 12 से जाकिर, वार्ड न. 13 से नीतू अग्रवाल, वार्ड न. 14 से हिमांशी, वार्ड नं. 15 से मौहम्मद असरफ, रिहाना व खालिद हुसैन ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि नामांकन पत्र प्राप्त करने का चार जून 2022 तक समय प्रात: 11 बजे से तीन बजे तक समय निर्धारित है। छह जून को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल होगी और नामांकन वापिस लेने का समय सात जून 2022 को सुबह 11 बजे से दोपहर बाद तीन बजे निर्धारित किया गया है। सात जून 2022 को दोपहर बाद तीन बजे चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद नूंह में कुल 13 वार्ड है जिनमें 10 हजार 550 मतदाता है तथा फिरोजपुर झिरका नगर पालिका में कुल 15 वार्ड हैं जिनमें 19 हजार 268 मतदाता है। इसी प्रकार पुन्हाना नगर पालिका में कुल वार्ड 15 है जिनमें 17 हजार 322 मतदाता है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website