निकाय चुनाव के लिए नामांकन भरने का 4 जून अंतिम दिन, 3 जून को काफी ने किया नामांकन
यूनुस अलवी
नूंह 3 जून ।
नगर परिषद नूंह व नगरपालिका पुन्हाना व फिरोजपुर-झिरका के लिए हो रहे आम चुनाव-2022 के लिए नामांकन भरने का कार्य जारी है। फिरोजपुर झिरका नगर पालिका के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम रणबीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अध्यक्ष पद के लिए अल्ताप हुसैन ने तथा पार्षद पद के लिए वार्ड नम्बर-3 से ज्योति सैनी, वार्ड नं.-4 से सुभाष चन्द, वार्ड नं. 5 से सकुंत, वार्ड नं. 8 से सपना, वार्ड नं. 9 से निशा सैनी, वार्ड नं. 10 से सुमनबाला व डिम्पल, वार्ड न. 12 से गौरव, वार्ड न. 14 से सीमा , वार्ड नं. 15 से इलयास मौहम्मद व अरशद अल्वी ने अपना नामांकन पत्र भरा।
फिरोजपुर झिरका के वार्ड 15 से इलयास मौहम्मद व अरशद अल्वी ने अपना नामांकन पत्र भरने जाते हुए
इसी प्रकार नगर परिषद नूंह के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम अश्विनी कुमार ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को विष्णु कुमार, सतपाल, सिकन्दर व अली मोहम्मद तथा पार्षद पद के लिए वार्ड न. 10 से ममता देवी ,उपासना जैन, रितु कुमारी व कृष्णा, वार्ड न. 13 से कीर्ति वर्मा, वार्ड न. 7 से सरोज कुमारी व हरीचन्द, वार्ड न. 2 तारिक, नसीर अहमद व सद्दाम हुसैन, वार्ड न.5 से नीना गुप्ता, वार्ड नं 9 से राजकुमारी, वार्ड नं. 11 से पूजा व इन्द्रारानी, वार्ड न. 4 से सलीम व नफीसा, वार्ड न. एक से वसीम व रिजवान ने अपना नामांकन पत्र भरा
नगर पालिका पुन्हाना के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम मनीषा शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को अध्यक्ष पद के लिए सम्सूद्दिन व अबरार तथा पार्षद पद के लिए वार्ड न. एक से सावकर, चमन व अमन, वार्ड न. 2 से असलम व जाकिर हुसैन, वार्ड न. 4 से लाला राम, कयूम, शौकिन व इलियास, वार्ड न. 6 से जाहिद हुसैन व साजिद, वार्ड न. 7 से नीतू व सबन, वार्ड न. 8 से पायल, वार्ड न. 9 से भगवान देई, चांदनी, अमित कुमार, मनोज कुमार,गौरव, वार्ड नं. 10 से अशोक, सोनू, सतपाल व रजनी रानी, वार्ड नं. 12 से जाकिर, वार्ड न. 13 से नीतू अग्रवाल, वार्ड न. 14 से हिमांशी, वार्ड नं. 15 से मौहम्मद असरफ, रिहाना व खालिद हुसैन ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि नामांकन पत्र प्राप्त करने का चार जून 2022 तक समय प्रात: 11 बजे से तीन बजे तक समय निर्धारित है। छह जून को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल होगी और नामांकन वापिस लेने का समय सात जून 2022 को सुबह 11 बजे से दोपहर बाद तीन बजे निर्धारित किया गया है। सात जून 2022 को दोपहर बाद तीन बजे चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद नूंह में कुल 13 वार्ड है जिनमें 10 हजार 550 मतदाता है तथा फिरोजपुर झिरका नगर पालिका में कुल 15 वार्ड हैं जिनमें 19 हजार 268 मतदाता है। इसी प्रकार पुन्हाना नगर पालिका में कुल वार्ड 15 है जिनमें 17 हजार 322 मतदाता है।
No Comment.