–जजपा के साथ गठबंधन की जरूरत को भांपते हुए भाजपा ने अपने फैसले पर किया पुनर्विचार : रिशी राज राणा
-गठबंधन धर्म के तहत भाजपा के उम्मीदवार की जीत के लिए जी-जान से करेंगे मेहनत : रिशी राज राणा
-उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी 12 जून को गुरुग्राम में करेंगे गुर्जर भवन का उद्घाटन
-उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी 12 जून को गुरुग्राम में करेंगे गुर्जर भवन का उद्घाटन
ख़बरहक़
गुरुग्राम, 05 जून :
गुरुग्राम, 05 जून :
जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की निष्ठा, एकजुटता एवं कुशल नेतृत्व की वजह से भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर से जजपा की जरूरत महसूस हुई, जिसके चलते भाजपा द्वारा निकाय चुनाव को गठबंधन के साथ ना लडऩे के फैसले को वापिस लिया है तथा गठबंधन के साथ निकाय चुनाव लडऩे की घोषणा से यह स्पष्ट तौर पर साबित हो चुका है हरियाणा प्रदेश में भाजपा को जजपा की जरूरत है। जजपा नेतृत्व के फैसले एवं कार्यकर्ताओं की धरातल पर मजबूती देखते हुए भाजपा को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना पड़ा तथा गठबंधन के साथ निकाय चुनाव ना लडऩे के फैसले को वापिस लेना पड़ा। यह बात जजपा जिला अध्यक्ष रिशी राज राणा ने जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान जिला अध्यक्ष ने कहा कि जजपा ने पहले भी गठबंधन धर्म निभाया है तथा अब भी गठबंधन धर्म को निभाते हुए भाजपा के उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए जी-जान से मेहनत करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि जजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला की राज्यसभा चुनाव को लेकर बनाई गई रणनीति से कांग्रेस की सांसे फूली हुई हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों द्वारा अपने ही विधायकों को छिपाया जा रहा है। उन्हे भेड़-बकरियों की तरह कैद कर एक बाड़े में बंद कर दिया गया, जो कि सरासर लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेसियों को अपने ही विधायकों पर भरोसा नहीं है तो वे जनता पर तो जनता उन पर कैसे भरोसा कर सकती है। उन्होनें कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से बौखला गई है तथा उसी बौखलाहट में ऐसी हरकते की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो भी जमीर वाले कांग्रेसी है, वे अपमानित महसूस कर रहे है तथा वे सभी वोटिंग वाले दिन अपने इस अपमान का बदला लेंगे। जिला अध्यक्ष ने कहा कि जजपा हर वर्ग का सम्मान करना भली-भांति जानती है तथा राज्यसभा के निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देकर ब्राह्मण समाज को सम्मान देने का काम जो जजपा ने किया है, उससे यह स्पष्ट हो जाता है। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि कार्यकर्ता सोहना से भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कमर कस लें तथा हाईकमान के निर्देशानुसार पूरी जी-जान से गठबंधन प्रत्याशी को जीत दिलाने का काम करें।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंतराम तंवर ने बताया कि आने वाली 12 जून को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला गुरुग्राम जिले का दौरा करेंगे, इस दोरान वे राजेश पायलेट नवनिर्मित गुर्जर भवन का उद्घाटन कर जनसभा को संबोधित करेंगे।राष्ट्रीय प्रचार सचिव व प्रवक्ता दलबीर धनखड ने बताया कि गुरुग्राम जिले से टीम नूह में जाकर जजपा प्रत्याशी को मजबूती के साथ जिताने का कार्य करेंगी। उन्होंने बताया कि नूह में नगर परिषद के 13 वार्ड हैं यहां से सभी वार्डो में अलग अलग टीम जाकर अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर उसको जिताने का कार्य करेंगी।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल सुखविंदर राठी, प्रदेश कोषाध्यक्ष सतबीर लाकड़ा, प्रदेश सचिव अतर सिंह रूहील, महिला प्रदेश प्रवक्ता विभा पांडेय, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विधा सागर, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष तेजू राव, कर्मचारी सेल के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बिजेंद्र रावत, हल्का अध्यक्ष गुरुग्राम रतन शर्मा, हल्का अध्यक्ष बादशाहपुर ईस्ट नरेश यादव, हलका अध्यक्ष तावडू अख्तर अली, महिला जिला संयोजक शहरी रितु कटारिया, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रामनिवास फौजी, यूएलबी सेल के जिला संयोजक सुरेंद्र गुलिया, मेडिकल सेल के जिला संयोजक डॉक्टर सौरव गुप्ता बीसी सेल के जिला संयोजक लंबरदार जितेंद्र जांगड़ा, किसान सेल के जिला संयोजक बल्ले चेयरमैन, व्यापार सेल के जिला संयोजक मनोज कुमार, खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मुकेश लक्कड़, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष साहब सिंह सोलंकी, जिला कार्यालय सचिव दीपक यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रेम सिंह, वीरेश हंस, जिला उपाध्यक्ष व यूएलबी सेल के हल्का संयोजक बादशाहपुर कुलदीप शर्मा, जिला सह उपाध्यक्ष दीपक चौहान, जिला महासचिव सेवा सिंह सिंधु, जिला सचिव नरेंद्र सिंह, तुषार यादव, जिला कार्यालय सह सचिव रति, सीएम विंडो सदस्य एन पी गर्ग, सीएम विंडो सदस्य दरियाव सिंह, यूएलबी सेल हल्का संयोजक गुरुग्राम शमशेर कटारिया एससी सेल के हल्का संयोजक तावडू सुंदर सिंह हल्का संयोजक बीसी सेल सूबेदार राजेंद्र लंबरदार, राजेश बलेवा, रोहित मोर, धर्मेंद्र भारद्वाज, गौरव बोकन, सतबीर, प्रदीप दहिया, अंकित सिंह, दीपक राठी, बलराम नांदल, गुलाब सिंह, रवि खुराना, पवन धनकोट, रविंद्र सिंगरोहा, अनिल त्यागी, देवेंद्र टाक, अमन चौहान, दीपक डागर, पहलाद कटारिया सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंतराम तंवर ने बताया कि आने वाली 12 जून को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला गुरुग्राम जिले का दौरा करेंगे, इस दोरान वे राजेश पायलेट नवनिर्मित गुर्जर भवन का उद्घाटन कर जनसभा को संबोधित करेंगे।राष्ट्रीय प्रचार सचिव व प्रवक्ता दलबीर धनखड ने बताया कि गुरुग्राम जिले से टीम नूह में जाकर जजपा प्रत्याशी को मजबूती के साथ जिताने का कार्य करेंगी। उन्होंने बताया कि नूह में नगर परिषद के 13 वार्ड हैं यहां से सभी वार्डो में अलग अलग टीम जाकर अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर उसको जिताने का कार्य करेंगी।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल सुखविंदर राठी, प्रदेश कोषाध्यक्ष सतबीर लाकड़ा, प्रदेश सचिव अतर सिंह रूहील, महिला प्रदेश प्रवक्ता विभा पांडेय, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विधा सागर, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष तेजू राव, कर्मचारी सेल के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बिजेंद्र रावत, हल्का अध्यक्ष गुरुग्राम रतन शर्मा, हल्का अध्यक्ष बादशाहपुर ईस्ट नरेश यादव, हलका अध्यक्ष तावडू अख्तर अली, महिला जिला संयोजक शहरी रितु कटारिया, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रामनिवास फौजी, यूएलबी सेल के जिला संयोजक सुरेंद्र गुलिया, मेडिकल सेल के जिला संयोजक डॉक्टर सौरव गुप्ता बीसी सेल के जिला संयोजक लंबरदार जितेंद्र जांगड़ा, किसान सेल के जिला संयोजक बल्ले चेयरमैन, व्यापार सेल के जिला संयोजक मनोज कुमार, खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मुकेश लक्कड़, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष साहब सिंह सोलंकी, जिला कार्यालय सचिव दीपक यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रेम सिंह, वीरेश हंस, जिला उपाध्यक्ष व यूएलबी सेल के हल्का संयोजक बादशाहपुर कुलदीप शर्मा, जिला सह उपाध्यक्ष दीपक चौहान, जिला महासचिव सेवा सिंह सिंधु, जिला सचिव नरेंद्र सिंह, तुषार यादव, जिला कार्यालय सह सचिव रति, सीएम विंडो सदस्य एन पी गर्ग, सीएम विंडो सदस्य दरियाव सिंह, यूएलबी सेल हल्का संयोजक गुरुग्राम शमशेर कटारिया एससी सेल के हल्का संयोजक तावडू सुंदर सिंह हल्का संयोजक बीसी सेल सूबेदार राजेंद्र लंबरदार, राजेश बलेवा, रोहित मोर, धर्मेंद्र भारद्वाज, गौरव बोकन, सतबीर, प्रदीप दहिया, अंकित सिंह, दीपक राठी, बलराम नांदल, गुलाब सिंह, रवि खुराना, पवन धनकोट, रविंद्र सिंगरोहा, अनिल त्यागी, देवेंद्र टाक, अमन चौहान, दीपक डागर, पहलाद कटारिया सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Author: Khabarhaq
Post Views: 446
No Comment.