पैगंबर मुहम्मद साहब के खिलाफ टिपणी करने वालो के खिलाफ हो कठोर कार्रवाई-विपक्ष में उपनेता चौधरी आफ़ताब अदमद
——-
आज़ दुनिया के अधिकांश मुल्क भारत को #राज़धर्म सिखा रहे हैं, BJP सरकार की विफलताओं के कारण देश को अपमान सहना पड़ रहा है, इस सरकार को एक धर्म विशेष के ख़िलाफ़ सुनियोजित दुष्प्रचार रोकना होगा अन्यथा ना केवल देश में बल्कि #विदेश में भी #मोदी सरकार को लोगों को बाँटने के लिए जाना जायगा।
BJP ने विदेश में किरकिरी होने पर अपने सिर्फ़ 2 प्रवक्ताओं को निलंबित किया है, जबकि अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ ज़हर उगलने वाले दर्जनों उनके MLA, MP, मंत्री, नेता पार्टी में सत्ता का मज़ा ले रहे हैं।
मेरी माँग है कि हमारे #नबी की शान में गुस्ताखी करने वालों को क़ानून अनुसार कड़ी सज़ा मिले।
: चौधरी आफ़ताब अहमद, विधायक नूंह व उप नेता कांग्रेस विधायक दल हरियाणा
Author: Khabarhaq
Post Views: 583
No Comment.