Khabarhaq

सीएम फ्लाइंग ने राजस्व अधिकारियों को साथ लेकर की बिसरू गांव में की जांच,  -मौके पर मिली भारी गड़बड़, निजी तालाब के नाम पर निकाल लिए 10 लाख

Advertisement

सीएम फ्लाइंग ने राजस्व अधिकारियों को साथ लेकर की बिसरू गांव में की जांच, 
-मौके पर मिली भारी गड़बड़, निजी तालाब के नाम पर निकाल लिए 10 लाख
ख़बरहक़
मेवात/हरियाणा
 सीएम फ्लाइंग कि टीम ने मंगलवार को पुन्हाना खण्ड के गांव बिसरू में एक तालाब को लेकर की गई शिकायत मामले में राजस्व अधिकारियों को साथ लेकर मौके पर जाकर जांच की। राजस्व अधिकारियों के रिकॉर्ड के अनुसार तालाब किसी निजी व्यक्ति की संपत्ति पाई गई है।
 सीएम फ्लाईंग के इंस्पेक्टर सुबह सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है कि गांव बिसरू में एक निजी व्यक्ति की जमीन पर बने तालाब की खुदाई दिखा कर उसके पैसे पंचायत खाते से निकाले गए हैं। उन्होंने मंगलवार को राजस्व विभाग के पटवारी और गिरदावर को साथ लेकर मौके पर तालाब की जांच की है।  उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद भी सच्चाई सामने आएगी। फिलहाल सम्बंधित अधिकारियों से रिकॉर्ड तलब किया जायेगा उंसके बाद ही खुलासा हो सकेगा।
  पटवारी सोहराब ने बताया कि वह और गिरदावर सीएम फ्लाईंग के अधिकारियों के साथ गांव बिसरू गए। उन्होंने बताया कि जो तालाब था वह गांव के ही व्यक्ति की निजी संपत्ति पर बनाया हुआ है।
  गांव बिसरू निवासी जंगशेर ने बताया कि गांव की सरपंच ने अधिकारियों के साथ मिलकर गांव के एक व्यक्ति के निजी तालाब को जिसकी उसने करीब 10 साल पहले खुद ही खुदाई की थी। उसे पंचायत फंड से खुदा दिखाकर करीब 10 लाख रुपये फर्जी तरीके से हड़प लिए उसी की जांच के लिए सीएम फ्लाईंग और राजस्व विभाग के अधिकारियों की टीम गांव में जांच के लिए पहुंची हैं।
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website