Khabarhaq

लोकपाल की जांच से घबराए अधिकारी और सरपँच -पुराने कार्यों पर अब मलबा डालकर कर रहे है खानापूर्ति

Advertisement

लोकपाल की जांच से घबराए अधिकारी और सरपँच
-पुराने कार्यों पर अब मलबा डालकर कर रहे है खानापूर्ति
फ़ोटो- पुन्हाना के गांव बिसरू में पुराने कार्य पर डाला मलबे पर एतराज जताते ग्रामीण
ख़बरहक़
मेवात/ हरियाणा
 पुन्हाना खंड के गांव बिसरू में मनरेगा और अन्य स्कीमों के तहत किए गए घोटालों की अब परत खुलने लगी है जहां लोकपाल 14 कैटल शेड के फर्जी मामलों में लाखों रुपये की रिकवरी के आदेश दे चुके हैं वहीं गांव के अन्य 16 मामलों की जांच पूरी होने से पहले ही संबंधित सरपंच एवम अधिकारी खानापूर्ति के लिए कार्यों को पूरा कर दिखाने की कोशिश कर रहे। हैं ऐसा ही एक मामला सोमवार की देर रात सामने आया जहां पिछले कार्यों पीडब्ल्यूडी से खेड़ा तक के रास्ते पर दो ट्रेक्टर ट्रॉली मलबा डाला गया। जब इस बारे में शिकायत कर्ताओं को पता चला तो वह मौके पर पहुंचे और आगे से मलवा ने डालने की चेतावनी दी तथा इस बारे में लोकपाल सहित अन्य अधिकारियों को शिकायत भी की।
   बिसरू गांव निवासी शिकायतकर्ता नंबरदार जंग शेर ने बताया कि ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर लाखों रुपए का घोटाला हुआ है। इस बारे में उन्होंने मनरेगा लोकपाल नूंह के पास 17 फर्जी कार्यों के बारे में जांच कराने और कार्रवाई कराने की शिकायत दी थी उन शिकायतों की फिलहाल लोकपाल जांच कर रहा। लोकपाल की जांच में पाया कि 14 केटल शेड फर्जी थे लोकपाल ने सम्बंधित अधिकारी व सरपँच, ठेकेदार से रिकवरी के आदेश दे रखे हैं। लोकपाल अन्य 16 कार्यो की जांच कर रहा है इस बारे में लोकपाल ने संबंधित अधिकारियों एवं सरपंच को 1 जून, 6 जून और 8 जून को नोटिस जारी कर रिकॉर्ड तलब कर रखा है।
  शिकायतकर्ता ने बताया कि लोकपाल को दी गई 17 शिकायतों में से शिकायत नंबर 2 में पीडब्ल्यूडी रोड से गांव खेड़ा तक का करीब 1 किलोमीटर रास्ता जिससे बनाने के नाम पर सरपंच और अधिकारियों ने 10 लाख 45 हज़ार रुपये निकाल रखे है जबकि मौके पर कोई कार्य नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि लोकपाल की जांच से घबराए अधिकारी और सरपंच ने सोमवार की रात्रि इस रास्ते पर करीब 2 ट्रॉली रोडियो का मलबा डाला है जिसे अपने कार्य की खानापूर्ति की जा सके। जब उन्हें इस बारे में पता चला तो वह गांव के लोगों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर चालक को चेतावनी दी कि आगे से जांच पूरी होने तक रास्ते पर रोड़ी ना डाली जाए। शिकायतकर्ता ने कहा कि इस बारे में उन्होंने बीडीपीओ और लोकपाल को जानकारी दे दी है।
इस बारे में गांव सरपँच की प्रतिक्रिया लेने बारे कई बार फोन किया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नही किया
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website