Khabarhaq

पुन्हाना वार्ड नंबर 8 से पायल गोयल निर्विरोध पार्षद बनी -अध्यक्ष के 6 और पार्षद पद के 55 उम्मीदवार मैदान में -दो अध्यक्ष पद और 23 पार्षद पद के उम्मीदवारों ने नाम वापिस लिया

Advertisement

पुन्हाना वार्ड नंबर 8 से पायल गोयल निर्विरोध पार्षद बनी
-अध्यक्ष के 6 और पार्षद पद के 55 उम्मीदवार मैदान में
-दो अध्यक्ष पद और 23 पार्षद पद के उम्मीदवारों ने नाम वापिस लिया

फोटो-वार्ड नंबर 8 से निविर्रोध पाषर्द चुने जाने पर अपना सर्टिफिकेट दिखाती पायल गोयल

यूनुस अलवी

मेवात/पुन्हाना
पुन्हाना नगरपालिका के अध्यक्ष और पार्षद के लिए आगामी 19 जून को होने जा रहे चुनावों को लेकर मंगलवार को दो अध्यक्ष पद और 23 पार्षद पद के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापिस लिया। पुन्हाना नगरपालिका अध्यक्ष पद के 6 और पार्षद पद के 55 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमान मैदान में रहे गये है।

 

आज सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्हं आवंटित किये गये। जिनकी किस्मत का फैंसला 19 जून को होगा। पुन्हाना के वार्ड नंबर 8 से चार ने पार्षद पद के लिय नामाकंन किया था जिनमें से तीन के नामांगन वापिस लिये जाने से पायल गोयल निर्विरोध पार्षद चुनी गई हैं।


निर्वाचन अधिकारी एंव पुन्हाना की एसडीएम मनीषा ष्षर्मा ने बताया कि पुन्हाना नगरपालिका के अध्यक्ष पद के लिए कुल आठ लोगों ने आवेदन किया था जिनमें से आज अबरार और आर्जू द्वारा अपना नामांकन वापिस लिय जाने से कुल 6 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये गये हैं जिनमें भाजपा से बलराज को कमल, इनेलो के चमन को चष्मा, आम आदमी पार्टी के मोहम्मद षाहरूख को झाडू, आजाद उम्मीदवार षमषुदीन को अलमारी, जुबेर खान को सेब और नरेष कुमार को कुर्सी का चुनाव चिंन्ह आवंटित किया गया है। वार्ड नंबर आठ से तीन नाम वापिस लिय जाने से पायल गोयल को निविर्रोध चुन लिया गया है।


उन्होने बताया कि पार्षद पर के लिए वार्ड नंबर एक, दो, पांच, ग्यारह, तेरह और 15 नंबर वार्ड से तीन-तीन, वार्ड नंबर तीन, दस और 14 नंबर वार्ड से चार-चार, वार्ड नंबर चार, वार्ड नंबर सात, वार्ड नंबर 12 से पांच-पांच और वार्ड नंबर 6 से दो उम्मीदवार सहित कुल 55 उम्मीदवार मैदान में है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website