Khabarhaq

अग्निपथ योजना पर पलवल में बबाल, पुलिस के वाहन फुके, कई पुलिसकर्मी घायल

Advertisement

अग्निपथ योजना पर पलवल में बबाल, पुलिस के वाहन फुके, कई पुलिसकर्मी घायल

 

ख़बरहक़

पलवल, 16 जून 2022


केंद्र की अग्निपथ योजना को लेकर पलवल में युवाओ ने किया बवाल, पुलिस के 3 वाहन फुके, कई

 

केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती को लेकर शुरू की गई अग्नीपथ योजना से जहां पूरे देश मे बबाल मच गया वही इससे हरियाणा का पलवल जिला भी अछूता नही रहा। आर्मी में भर्ती की तैयारी कर रहे सैकड़ो नौजवानों ने अग्निपथ योजना के खिलाफ पलवल में पहले विरोध प्रदर्शन किया,

बाद में ये प्रदर्शन बवाल, आगजनी, पथराव के साथ उग्र हो गया। प्रदर्शन के दौरान युवाओ की तरफ से किये गए पथराव से एक दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी घायल हो गए। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर खुद को बचाने का प्रयास किया। प्रदर्शन कारियो ने पुलिस के कई वहन फूंक दिए।


जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने फ़ौज में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना की शुरुआत की है। जिससे युवा काफी खफा है। ब्रहस्पतिवार को सैकड़ो युवाओ ने पलवल शहर में नेशनल हाईवे नंबर 19 को टायरों में आग लगाकर जाम कर दिया। इतना ही नहीं हाईवे के दोनों तरफ लगी ग्रिल को तोड़कर हाइवे पर फेंक दिया। उग्र प्रदर्शन को देखते हुए काफी पुलिस के जवान तैनात किये गये थे। लेकिन फिर भी हालात पुलिस की कंट्रोल से बाहर होते नजर आये। सैकड़ों की संख्या में युवा प्रदर्शन करते रहे। प्रदर्शनकारियों की मांग है सरकार ने सेना में भर्ती को लेकर जो अग्निपथ योजना लागू की है उसे वापस लिया जाए क्योंकि पिछले काफी लंबे समय से युवा भर्तियों का इंतजार कर रहे हैं ऐसे में यह युवाओं के साथ एक भद्दा मजाक है। युवाओ द्वारा किये गए जाम की वजह से दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगने से हजारों वाहन जाम में फंस गये। युवा जब पथराव कर रहे तो पुलिसकर्मी अपने सिर फूटने से बचाने के लिए अपने हाथों को सिरों पर रख कर भागते नज़र आये। इससे यही लगता है कि पुलिस को शायद युवाओ के प्रदर्शन के उग्र होने की उम्मीद नही रही होगी।


पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर पथराव और लाठीचार्ज भी हुआ, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग भी की। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की तीन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया जो पूरी तरह से जल गई। प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस पर जमकर पथराव किये जाने से केइ बार पुलिस को बैकफुट पर जाना पड़ा। असल मे पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज कर महंगा पड़ गया। प्रदर्शनकारियों के द्वारा जमकर पुलिस पर पथराव किया गया आस पड़ोस के रहने वाले लोगों पर भी प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया गया है। इतना ही नहीं जाम में फंसे लोकल वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई है। कितने पुलिसकर्मी और प्रदर्शनकारी घायल हुए है और कितने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। इसकी सटीक जानकारी नही मिल पाई है। जल्द की ख़बरहक़ टीवी के दर्शकों को इसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website