* निकाय चुनाव -2022 को लेकर पुलिस अधीक्षक नूंह ने नूंह शहर के सभी मतदान केंद्रों व वाईएमडी कॉलेज नूंह के स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण *
ख़बरहक़
नूंह 16 जून :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि श्री वरुण सिंगला, पुलिस अधीक्षक नूंह ने आज दिनांक 16 जून 2022 को नूंह नगर परिषद चुनाव को लेकर कडी सुरक्षा व्यवस्था हेतु नूंह शहर के सभी मतदान केंद्रों व वाईएमडी कॉलेज नूंह के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया ।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक नें पुलिस कर्मचारियो को विशेष रुप से निर्देश देते है कहा कि पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों पर कडी निगरानी की जाये तथा यह भी कहा कि नूंह जिला में 25 अंतर राज्य व अंतर जिला नाकों के अतिरिक्ति जिला नूंह के अंदर 19 भीतरी नाकों द्वारा कडी निगरानी की जा रही है । इसके अतिरिक्त चुनाव के मद्देनजर नूंह पुलिस ने नूंह, फिरोजपुर झिरका व पुन्हाना में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से भयमुक्त मतदान करने की अपील की ।
वहीं उन्होंने असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को लेकर पुलिस को सूचित करने बारें भी आमजन से अपील की है । इसके साथ पुलिस अधीक्षक नें कहा कि नगर परिषद व नगर पालिका चुनावों को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं । उन्होंने सभी मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की है । उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी तरह की अफवाह फैलाता है, किसी को डराने-धमकाने की कोशिश करता है, तो उसके संबंध में तुरंत पुलिस को सूचित करें । उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
इस अवसर पर उनके साथ श्रीमती ममता खरब उप-पुलिस अधीक्षक, महिला विरुद्ध अपराध नूंह, निरीक्षक हुकमचन्द प्रबंधक थाना शहर नूंह, उप-निरीक्षक राजवीर सिंह प्रभारी सुरक्षा शाखा कार्यालय पुलिस अधीक्षक नूंह व अन्य कर्मचारीगण हाजिर रहे ।
पुलिस प्रवक्ता, नूंह ।
No Comment.