अपराध जांच शाखा तावडू को मिली बड़ी सफलता –
अपराध जांच शाखा तावडू टीम ने आरोपी अन्सारउल्ला, निशार उर्फ नासिर व मुस्ताक उर्फ बंदरु निवासियान शिकारपुर थाना सदर तावडू को चोरी की 03 मोटरसाईकिलों सहित दबोचा –
पूछताछ पर चोरी व अन्य प्रकार की 20 वारदातों का खुलासा –
ख़बरहक़
नूंह, 16 जून 2022
अपराध जांच शाखा तावडू को बड़ी सफलता हाथ लगी है । अपराध जांच शाखा तावडू प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिद्धू ने बतलाया की उप-निरीक्षक विजयपाल के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर के0एम0पी0 पुल धुलावट के नीचे से आरोपी अन्सारउल्ला पुत्र वकील मौहम्मद, निशार उर्फ नासिर पुत्र वकील मौहम्मद व मुस्ताक उर्फ बंदरु पुत्र वकील मौहम्मद निवासियान शिकारपुर थाना सदर तावडू को चोरी की मोटरसाईकिल सहित काबू करने में सफलता हासिल की है । जिस संबन्ध में पूछताछ करने पर चोरीशुदा मोटरसाईकिल उपरोक्त आरोपियों द्वारा थाना शहर तावडू क्षेत्र से चोरी करनी पाई गई । जिसके संबन्ध मे थाना शहर तावडू में संबन्धित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज रजिस्टर है । मुकदमा में उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार करके गहनता से पूछताछ की गई । जो प्रथम पूछताछ पर उपरोक्त आऱोपियों ने उपरोक्त वारदात के अतिरिक्त चोरी व अन्य प्रकार की करीब 20 वारदातों को अन्जाम देना कबूल किया व स्वीकृति कथन अनुसार आरोपियों ने उपरोक्त मोटरसाईकिलों के अतिरिक्त 02 अन्य चोरी की स्पलैण्डर व टूटी हुई मोटरसाईकिलों को बरामद कराया है । आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना संबधित पुलिस को दी गई है । तीनों आरोपियों को आज अदालत में पेश करके जेल भेजा गया ।
पुलिस प्रवक्ता नूंह ।
No Comment.